जबलपुर. नेताजी सुभाष चंद्र केंद्रीय जेल के अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह जेल प्रहरी को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. इस कार्रवाई के बाद से जेल विभाग में हड़कंप मच गया है. जिन जेल प्रहरी को हटाया गया है, उनके खिलाफ कई गंभीर अपराध थे, जिसकी विभागीय जांच की जा रही थी.
जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर ने बताया कि जिन जेल प्रहरी को हटाया गया है, उनके खिलाफ जेल नियम के तहत अनुशासन ना बरतना, बंदियों के साथ मिलीभगत कर अपराध को बढ़ाने जैसे अपराध पाए गए थे, लिहाजा इसे गंभीर मानते हुए छह जेल प्रहरी के खिलाफ सेवा से बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है.
उप जेल अधीक्षक मदन कमलेश ने बताया कि हाल में नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल में जांच के दौरान पाया गया ड्यूटी के दौरान कई बार उन्हें समझाया भी गया, पर जब बर्ताव में बदलाव नहीं आया तो फिर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई. जेल अधीक्षक ने जबलपुर जेल में पदस्थ 5 और कटनी जेल के एक जेल प्रहरी के खिलाफ अनुशासनहीन ने बरते जाने के मामले में सेवा से बर्खास्त किया गया है.
केंद्रीय जेल जबलपुर में पदस्थ जेल प्रहरी शिवप्रसाद, सुनील, रामनारायण,दिलीप माहोरे, शुभम ठाकुर एवं कटनी जेल में पदस्थ दिलदार सिंह ठाकुर को सेवा से बर्खास्त किया गया है. जेल प्रशासन के द्वारा सभी जेल प्रहरियों की शिकायतों की जांच के बाद पिछले 4 माह में इन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
उप जेल अधीक्षक का कहना है कि सेवा से बर्खास्त किए गए जेल प्रहरियों के खिलाफ लगातार जेल में अवैध काम करने की शिकायत मिल रही थी. जांच के दौरान पाया गया है कि सभी छह जेल प्रहरी जेल में बंद बंदी और बाहर से आने वाले उनके परिवार के साथ मिलकर अवैध रूप से मादक पदार्थ जेल के अंदर लेकर आते थे. सजा के तौर पर इन्हें एक- दो बार निलंबित भी किया गया. नोटिस भी दिया गया, इसके बाद भी वे नहीं सुधरे. इस कारण यह कार्रवाई की गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में रेत खदान धंसकने से 7 मजदूर दबे, 3 की मौत, 3 गंभीर, एक लापता..!
JABALPUR: जबलपुर में भाजपा के आशीष दुबे 4.40 लाख वोट से आगे, निर्णयाक जीत की ओर..!
जबलपुर लोकसभा सीट के लिए काउंटिंग शुरू, बीजेपी कैंडिडेट आशीष दुबे 2 लाख से ज्यादा वोट से आगे
एमपी विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी को मिला जबलपुर कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार
एमपी में मानसून की एंट्री जबलपुर संभाग से होगी, 15 से 20 जून तक आने की संभावना..!