नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रालय का बंटवारा कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, राजनाथ सिंह फिर से रक्षा मंत्री बनाए गए हैं, जबकि अमित शाह को गृह मंत्रालय सौंपा गया है. नितिन गडकरी पर प्रधानमंत्री ने फिर भरोसा जताते हुए सड़क परिवहन मंत्रालय का जिम्मा सौंपा है. उनका साथ देने के लिए अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा और दिल्ली से सांसद हर्ष मल्होत्रा को मंत्री बनाया गया है. विदेश मंत्रालय फिर से एस. जयशंकर के पास होगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी निवर्तमान मंत्रिपरिषद के 19 कैबिनेट मंत्रियों समेत 34 मंत्रियों को बरकरार रखा है. रविवार को शपथ लेने वाले निवर्तमान कैबिनेट मंत्रियों में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर शामिल है, जो प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल में निरंतरता और अनुभव पर जोर को दर्शाता है. अन्नपूर्णा देवी एकमात्र ऐसी मंत्री हैं जिन्हें राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है, जबकि एल. मुरुगन पिछले मंत्रिपरिषद के एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें लोकसभा चुनाव हारने के बावजूद दोबारा मंत्री बनाया गया है. वह पहले से ही राज्यसभा के सदस्य हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली में बाल आयोग की बड़ी कार्रवाई: लोहे का दरवाजा काटकर 21 बच्चियों को किया रेस्क्यू
दिल्ली : फूड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 लोगों की जिंदा जलकर मौत, 6 झुलसे, हालत गंभीर
अब पानी के लिए नहीं तरसेगी दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश को दिया आदेश
चिलचिलाती गर्मी में राहत: दिल्ली और UP समेत इन राज्यों में आंधी और बारिश की संभावना