नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटें हारने वाली आम आदमी पार्टी पंजाब में सरकार बनाने के बाद बिहार की ओर रुख कर रही है. पार्टी ने बिहार में चुनाव लडऩे का इरादा पक्का कर लिया है. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने स्पष्ट किया कि बिहार में हमारी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता चुनावी तैयारी शुरू कर दे. जिससे कि केजरीवाल के गुड गवर्नेंस का लाभ बिहार की जनता को भी मिले. संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी बिहार में चुनाव लड़ेगी यह तय है. लेकिन कितने सीटों पर लड़ेगी यह हमलोग बाद में तय करके बताएंगे.
मोदी सरकार 3.0 के गठन पर प्रतिक्रिया देते हुए आप सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार एक साल में गिर जाएगी. मोदी सरकार एनडीए के घटक दलों की उम्मीदों को पूरा करने में विफल रहने की संभावना है. मोदी ने 72 सदस्यीय केंद्रीय मंत्रिपरिषद का नेतृत्व करते हुए रिकॉर्ड तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली. सिंह ने प्रयागराज के सर्किट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि सिंह ने कहा कि मोदी एनडीए के घटक दलों की अपेक्षाओं के अनुरूप काम नहीं करने जा रहे हैं. वह राजनीतिक दलों को तोडऩे के अपने रवैये को जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि मैं टीडीपी और जेडीयू से कहना चाहता हूं कि आप अपना स्पीकर बनाएंए नहीं तो इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आपकी पार्टी के कितने सांसद टूटकर उनके साथ आ जाएंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा: टैंकर माफिया और पानी की बर्बादी पर क्या एक्शन लिया
दिल्ली: पीएम मोदी आज तीसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, देश के वीर सपूतों को किया नमन
दिल्ली में बाल आयोग की बड़ी कार्रवाई: लोहे का दरवाजा काटकर 21 बच्चियों को किया रेस्क्यू
दिल्ली : फूड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 लोगों की जिंदा जलकर मौत, 6 झुलसे, हालत गंभीर
अब पानी के लिए नहीं तरसेगी दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश को दिया आदेश