गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद में सोशल मीडिया पर तेजी से कुंवारी बेगम को गिरफ्तार करने की मांग तेजी से उठ रही थी. कुंवारी बेगम एक यूट्यूबर है, जिसका अश£ील बातें करने वाला एक वीडियो विवादों में आ गया है. फॉलोअर्स को मास्टरबेट करने का तरीका बताते हुए इसमें बच्चों का इस्तेमाल करने की भद्दी सलाह दी जा रही है. जब गाजियाबाद पुलिस तक यह बात पहुंची तो वह अलर्ट हो गई. हालांकि खबर है कि पुलिस ने कुंवारी बेगम उर्फ शिखा मैत्रेय को हिरासत में ले लिया है.
गौरतलब है कि कुंवारी बेगम का असली नाम शिखा मैत्रेय है. वह गाजियाबाद की रहने वाली है, खुद को एक गेमर भी बताती है. वह कुंवारी बेगम नाम से अपना यू-ट्यूब चैनल चलाती है. वह यहां पर अपने फॉलोअर्स से भी इंटरेक्ट करती है, उनके सवालों के जवाब देती है. लेकिन जैसे ही उसका ये वीडियो विवादों में आया, उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स डिलीट कर दिए और यूट्यूब को भी प्राइवेट कर दिया. जिस विवादित वीडियो में यह यूट्यूबर बात करती दिख रही है, उसमें वह काफी आपत्तिजनक बात कह रही है. इस वीडियो में शिखा मैत्रेय नाम यह यूट्यूबर हस्तमैथुन यानि मास्टरबेट करने को लेकर ऐसी बात सबके सामने कह रही हैए जिसे सुन हर कोई आपत्ति जाहिर कर सकता है. इस पूरे मामले दीपिका भारद्वाज ने कुंवारी बेगम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. दीपिका ने कहा कि इस मामले में सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए. वहीं गाजियाबाद पुलिस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की इस पूरे मामले को संज्ञान में लिया गया है. यूट्यूबर शिखा को गिरफ्तार कर लिया गया है. सोशल मीडिया इनवेस्टिगेटर्स ने खुलासा किया कि मेत्रेय ने राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान निफ्ट दिल्ली से स्नातक किया है. वह एक वस्त्र एवं परिधान व्यवसाय में काम करती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी में ट्रांसफर पॉलिसी में हुआ बदलाव: सीएम योगी ने कैबिनेट मीटिंग में लिए 41 बड़े फैसले
यूपी : उपभोक्ताओं को बिजली विभाग का झटका, अब नया कनेक्शन लेना होगा महंंगा
यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बिहार का दो लाख का इनामी बदमाश
गर्मी हुई जानलेवा: ओडिशा में 99 की ली जान, यूपी में 33 की मौत, मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी
यूपी में लू लगने से होने वाली मृत्यु पर मिलेगा चार लाख का मुआवजा