Bihar: भीषण गर्मी से 13 लोगों की मौत, पटना समेत नौ जिलों में हीट वेव का अलर्ट

Bihar: भीषण गर्मी से 13 लोगों की मौत, पटना समेत नौ जिलों में हीट वेव का अलर्ट

प्रेषित समय :15:38:25 PM / Sun, Jun 16th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पटना. बिहार में भीषण गर्मी कहर बरपा रही है. पिछले 24 घंटे में पांच जिले में 13 लोगों की मौत हो गई. सबसे अधिक औरंगाबाद में पांच लोगों ने अपनी जान गंवा दी. वहीं सारण और गया में तीन-तीन लोगों की मौत हुई. रोहतास और भोजपुर एक-एक लोगों की मौत हुई. इनके परिजनों का दावा है कि लू लगने के कारण तेज बुखार के साथ उल्टी होने लगी. अस्पताल ले गए लेकिन जान नहीं बचा पाए. इधर, सबसे अधिक बक्सर में गर्मी पड़ी. यहां का अधिकतम तापमान 46 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, गया, शेखपुरा, जमुई, सारण, सिवान जिला के कुछ स्थानों पर रविवार को उष्ण लहर का अलर्ट जारी किया गया. वहीं सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार जिला के कुछ स्थानों में रविवार को कुछ घंटे के दौरान मौसम विभाग ने वर्षा की संभावना जताई है और हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रहने की बात बताई जा रही है. राज्य के दक्षिण पश्चिम भाग के कुछ स्थानों पर लू के साथ भीषण उष्ण लहर की संभावना के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में भीषण गर्मी पड़ी

पिछले 24 घंटे के दौरान जिन जिला में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किए गए, उनके नाम पटना 43.3, गया 45.2, छपरा 42.8, डेहरी 45.6, शेखपुरा 44.5, गोपालगंज 42.0, जमुई 42.8, बक्सर 46.0,भोजपुर 45.2, औरंगाबाद 45.5, नवादा 44.5, राजगीर 44.6, जीरादेई 43.1, अरवल 44.8, बिक्रमगंज 44.5 और मुंगेर 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए गए इसके साथ ही भागलपुर 37.2, पूर्णिया 32.4, मुजफ्फरपुर 36.0, दरभंगा 35.2, सुपौल 32.6 ,मधुबनी 34.2, मोतिहारी 36.0 बेगूसराय 37.2, बांका 38.6, कटिहार 32.4, अररिया 30.5 और बाल्मीकि नगर 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए गए. मौसम विभाग का मानना है कि राज्य के उत्तर पश्चिम उत्तर मध्य एवं दक्षिणी भाग के एक से दो स्थान पर रविवार को गर्म दिन रहने की संभावना के साथ ही येलो अलर्ट जारी किया है.

दो दिनों तक नहीं होगा मौसम में बदलाव

पिछले 24 घंटो के दौरान राज्य के उत्तर पूर्व भाग के जिलों मे एक या दो स्थानों में हल्की से मध्यम की बरसात दर्ज की गई. जबकि शेष बिहार शुष्क बना रहा. भीषण उष्ण लहर गया, बक्सर,  भोजपुर, वैशाली, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा एवं अरवल में जबकि उष्ण लहर पटना, सारण ,रोहतास, शेखपुरा, गोपालगंज, जमुई एवं मुंगेर में दर्ज किया गया. बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस बक्सर एवं भोजपुर में जबकि न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस किशनगंज में दर्ज किया गया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार : नीट पेपर लीक मामले में ईओयू ने 9 परीक्षार्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया, सॉल्वर गैंग के पास मिले थे रोल कोड

बिहार में नीट पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा, स्टूडेंट की जगह परीक्षा दे रहे 19 लोग गिरफ्तार

पंजाब के बाद बिहार की ओर रुख कर रही आम आदमी पार्टी, संजय सिंह बोले बिहार में चुनाव लडऩा तय..!

बिहार : आचार संहिता हटने के बाद विभागों के रिक्त पदों को भरने की कवायद में जुटी नीतिश सरकार

यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बिहार का दो लाख का इनामी बदमाश