पटना. पटना में गंगा नदी में अचानक नाव पलग गई. नाव पर सवाल परिवार के 17 लोग नदी में डूबने लगे. फौरन स्थानीय तैराकों और नाविकों उन्हें बचाने की कोशिश करने लगे. 13 लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया. वहीं परिवार के चार लोगों की तलाश जारी है. इधर, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम की मदद से गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है. लापता लोगों की तलाश जारी है.
13 लोगों को बचाया गया
इधर, घटना की पुष्टि करते हुए बाढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि उमानाथ घाट पर रविवार को गंगा दशहरा के अवसर पर लोग गंगा स्नान करने आए थे. नाव पलटने से परिवार के 17 लोग नदी में डूबने लगे. इनमें से 13 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. वह फिलहाल ठीक है. इधर, एसडीआरएफ की टीम ने छह लोगों को तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. इनमें से दो लोगों को बचा लिया गया है वहीं चार लोगों की तलाश जारी है. इसमें एनएचएआई के एक सेवानिवृत्त अधिकारी अवधेश प्रसाद भी लापता हैं. अवधेश प्रसाद एक माह पहले ही सेवानिवृत्त हुए हैं. जबकि उनकी पत्नी को बचा लिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार में नीट पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा, स्टूडेंट की जगह परीक्षा दे रहे 19 लोग गिरफ्तार
बिहार : आचार संहिता हटने के बाद विभागों के रिक्त पदों को भरने की कवायद में जुटी नीतिश सरकार
बिहार : बेगूसराय में 5 युवकों की गंगा नदी में डूबने से मौत, मुंडन संस्कार के दौरान हादसा
बिहार : छपरा में गोली कांड के बाद दो दिनों के लिए इंटरनेट बंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात