#Ekadashi आज का दिनः मंगलवार, 18 जून 2024, सौ व्रतों का एक व्रत निर्जला एकादशी!

#Ekadashi आज का दिनः मंगलवार, 18 जून 2024, सौ व्रतों का एक व्रत निर्जला एकादशी!

प्रेषित समय :21:38:00 PM / Mon, Jun 17th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8302755688)
* निर्जला एकादशी- मंगलवार, 18 जून 2024
* निर्जला एकादशी पारण समय- 06:02 से 07:28, 19 जून 2024
* पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय- 07:28, 19 जून 2024
* एकादशी तिथि प्रारम्भ-  17 जून 2024 को 04:43 बजे
* एकादशी तिथि समाप्त - 18 जून 2024 को 06:24 बजे

अच्युतम केशवम रामनारायणम, कृष्ण दामोदरम् वासुदेवम् हरे.
श्रीधरम् माधवम् गोपिकावल्लभम, जानकी नायकम श्रीरामचन्द्रम् भजे..

* प्रत्येक वर्ष चौबीस एकादशी होती हैं, जिनमें प्रत्येक का विशेष महत्व है. 
* एकादशी भगवान श्रीविष्णु की पूजा का विशेष अवसर है. 
* यदि वर्ष की चौबीस एकादशी का व्रत संभव नहीं हो तो केवल निर्जला एकादशी के एक व्रत से चौबीस एकादशी का पुण्य प्राप्त हो सकता है. 
* निर्जला एकादशी सभी एकादशी में सबसे कठिन तपस्या मानी जाती है क्योंकि निर्जला एकादशी में बिना कुछ खाए पिए पूरे दिन का व्रत/उपवास रखा जाता है. 
* निर्जला एकादशी व्रत को करने से जाने/अनजाने, जो व्रत संकल्प के बावजूद करने से रह गए हैं, उनके बंधन से मुक्ति मिलती है. 
* इसीलिए सौ व्रतों का एक व्रत कहलाता है निर्जला एकादशी व्रत!
सिद्धिविनायक पंचांग, मुंबई 18 जून 2024
* सूर्योदय 06:01, सूर्यास्त 19:18
* चन्द्रोदय 16:00, चन्द्रास्त 03:25, (19 जून 2024)
* शक सम्वत 1946, विक्रम सम्वत2081
* अमान्त महीना ज्येष्ठ, पूर्णिमान्त महीना ज्येष्ठ
* वार मंगलवार, पक्ष शुक्ल, तिथि एकादशी - 06:24 तक, नक्षत्र स्वाती - 15:56 तक, योग शिव - 21:39 तक, करण विष्टि - 06:24 तक, द्वितीय करण बव - 19:01 तक
* सूर्य राशि मिथुन, चन्द्र राशि तुला
* राहुकाल 15:59 से 17:39
* अभिजित मुहूर्त 12:13 से 13:06

* अमृत काल 06:22 से 08:06
मंगलवार चौघडिय़ा- 18 जून 2024
* दिन का चौघड़िया

रोग - 06:01 से 07:41
उद्वेग - 07:41 से 09:21
चर - 09:21 से 11:00
लाभ - 11:00 से 12:40
अमृत - 12:40 से 14:19
काल - 14:19 से 15:59
शुभ - 15:59 से 17:39
रोग - 17:39 से 19:18 
* रात्रि का चौघड़िया
काल - 19:18 से 20:39
लाभ - 20:39 से 21:59
उद्वेग - 21:59 से 23:19
शुभ - 23:19 से 00:40
अमृत - 00:40 से 02:00
चर - 02:00 से 03:21
रोग - 03:21 से 04:41
काल - 04:41 से 06:02 
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा मुंबई का समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
 आज का राशिफल -
मेष राशि:- आज नौकरी में उच्च वर्ग के अधिकारियों की नाराजगी सहन करनी पड़ सकती है. व्यवसाय में परेशानी हो सकती है. संतान के भविष्य को लेकर चिंता हो सकती है. दूर के प्रवास का आयोजन होगा. धार्मिक यात्रा का भी योग है. लेखन, साहित्य सर्जन कर सकेंगे. प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद टालें.

वृष राशि:- अनैतिक कार्यों से दूर रहें. नए संबंध बनाने से पहले सोचें. धन खर्च ज्यादा होने से आर्थिक परेशानी का अनुभव कर सकते हैं. आपका काम समय से पूरा नहीं होगा. खाने-पीने में ध्यान रखें. योग व ध्यान और आध्यात्मिकता द्वारा मन को शांति मिलेगी. घर का माहौल खराब न हो, इसका ध्यान रखें.

मिथुन राशि:- आज बौद्धिक तार्किक विचार विनिमय के लिए समय बहुत अच्छा है. समाज में सम्मान मिलेगा. मित्रों के साथ मुलाकात होगी. उनके साथ घूमना फिरना होगा. अच्छे भोजन और सुंदर परिधान से आपका मन खुश रहेगा. शरीर का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. विपरीत लिंग के व्यक्तियों का साथ अच्छा लगेगा.

कर्क राशि:- आज आपको व्यापार धंधे में सफलता मिलेगी, परंतु कानून में न फंसें, उसका ध्यान रखें. व्यापार धंधे के लिए भावी योजना सफलतापूर्वक संपन्न होंगी. देश-विदेश में व्यवसाय करने वालों को फायदा होगा. घर में परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय बीतेगा. धन लाभ का योग है. कार्य में यश मिलेगा.

सिंह राशि:- आज आप बौद्धिक शक्ति से लेखनकार्य और सृजन कार्य अच्छी तरह से पूरे कर सकेंगे. आपके विचार किसी एक बात पर स्थिर नहीं रहेंगे और उसमें लगातार परिवर्तन होता रहेगा. स्त्री वर्ग अपनी वाणी पर काबू रखें. यात्रा प्रवास हो सके तो न करें. आकस्मिक खर्च की तैयारी रखनी पड़ सकती है.

कन्या राशि:- आज मकान, वाहन, वगैरह के दस्तावेजों को अत्यंत संभालकर रखना होगा. परिवार का माहौल बिगड़े न, इसके लिए वाद-विवाद टालें. माता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. धन की हानि हो सकती है. महिलाओं साथ व्यवहार में सावधानी रखें. ताजगी और स्फूर्ति का अभाव रहेगा. प्रवास टालें. पानी से बचकर रहें. ज्यादा भावुकता से बचकर रहें.

तुला राशि:- आज विचारों को गतिशीलता से दुविधा का अहसास हो सकता है. कोई एक निर्णय पर नहीं आ सकेंगे. आज का दिन आपके लिए नौकरी और धंधे के क्षेत्र में चुनौतीपूर्ण हो सकता है. नए काम शुरू करने की प्रेरणा मिलेगी और कार्य आरंभ भी कर सकेंगे. लेखन कार्य के लिए अच्छा दिन है.

वृश्चिक राशि:- आज का दिन मध्यम फलदायी होगा. आज आपका दुविधापूर्ण व्यवहार आपको मुश्किल में डाल सकता है. स्नेहीजनों के साथ मतभेद की आशंका है. अनेक प्रकार की चिंता आपको परेशान कर सकती हैं. लेखक, कारीगर और कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. आप अपनी मधुरवाणी से किसी को मना सकेंगे.

धनु राशि:- तन मन की ताजगी के साथ आज की शुरुआत होगी. दोस्तों और परिवार के साथ मनपसंद खाना खाने का अवसर मिल सकता है. अच्छे कपड़े पहनकर बाहर जाने का प्रसंग खड़ा होगा. आर्थिक लाभ मिलने के योग हैं. मन में किसी भी प्रकार की नकारात्मक भावना को प्रवेश न करने दें.

मकर राशि:- आज का दिन मिश्रित फलदायी होगा. आज ज्यादा खर्च का दिन है. परिवार का वातावरण ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा. मतभेद के प्रसंग खडे़ हो सकते हैं. मन में अनेक प्रकार की अनिश्चितता के कारण मानसिक बेचैनी हो सकती है. बोलने पर संयम रखें. किसी के साथ वाद-विवाद या झगडे़ से मामला खराब हो सकता है.

कुम्भ राशि:- आज का दिन आलस्य तथा थकान में बीत सकता है. क्रोध और वाणी पर संयम रखें, अन्यथा हानि हो सकती है. विचारों में आपका मन अटका हुआ रहेगा. मित्र वर्ग और विशेषकर स्त्री मित्रों की तरफ से आपको लाभ मिलेगा. व्यापार में लाभ होगा. महत्वपूर्ण निर्णय आज लेने से टालें. अच्छा भोजन प्राप्त होगा.

मीन राशि:- व्यापारी वर्ग और नौकरीपेशा दोनों के लिए आज का दिन लाभदायी निकलेगा,. उच्च अधिकारियों की कृपा दृष्टि से प्रमोशन की संभावना दिखाई देगी. व्यापार में लाभ की संभावनाएं हैं. पिता की तरफ से लाभ मिलने का संकेत है. आज किए गए हर कार्य में सफलता मिलेगी. घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा. मायके से लाभ हो सकता है व अच्छे समाचार मिल सकते हैं.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जन्म कुंडली मे डाक्टर बनने के ज्योतिष के कुछ योग

कुंडली में मंगल योग है तो घबराने की जरुरत नहीं!

आपकी जन्म कुंडली में राजयोग है या नहीं

भारत और पीएम नरेंद्र मोदी की कुंडली से शुभ समय प्रारम्भ

कलयुग में हर तरफ राहु ही राहु, कुंडली में इस ग्रह को शुभ कैसे करें