X ने भारत में दो लाख से अधिक खातों पर लगाया प्रतिबंध, एलन मस्क का बड़ा एक्शन

X ने भारत में दो लाख से अधिक खातों पर लगाया प्रतिबंध, एलन मस्क का बड़ा एक्शन

प्रेषित समय :17:01:14 PM / Mon, Jun 17th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. एलन मस्क की कंपनी एक्स ने 26 अप्रैल से 25 मई के बीच भारत में 2,29,925 खातों पर प्रतिबंध लगा दिया. इनमें से अधिकतर बाल यौन शोषण और नग्नता को बढ़ावा देने वाले थे. उथल-पुथल से गुजर रहे माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने पर 967 खातों को भी हटा दिया. कुल मिलाकर, एक्स ने 230,892 खातों पर प्रतिबंध लगाया.

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि उसे भारत में यूजर्स से 17,580 शिकायतें मिलीं. खाता निलंबन की अपील करने वाली 76 शिकायतों पर कंपनी ने कार्रवाई की. कंपनी ने कहा, हमें इस रिपोर्टिंग अवधि के दौरान खातों के बारे में सामान्य प्रश्नों से संबंधित 31 अनुरोध प्राप्त हुए.

भारत से सबसे अधिक शिकायतें प्रतिबंध से बचने (6,881) के बारे में थीं, इसके बाद घृणित आचरण (3,763), संवेदनशील वयस्क सामग्री (3,205) और दुर्व्यवहार/उत्पीड़न (2,815) के बारे में थीं. 26 मार्च से 25 अप्रैल के बीच, एक्स ने देश में 1,84,241 खाते प्रतिबंधित किए. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,303 खाते भी बंद किए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने स्थगित की भारत यात्रा, अब बता दी नई प्लानिंग

एलन मस्क की कंपनी SPACE X ने 6 घंटे के अंदर 46 स्टारलिंक उपग्रहों को किया प्रक्षेपित

#ModiGovt: एलन मस्क को निर्देश देने से पहले गौरव भाटिया को निर्देश देने चाहिए?

एलन मस्क देंगे जीमेल सर्विस को कड़ी टक्कर, जल्द लांच होगी एक्समेल

दुनिया के दूसरे सबसे ताकतवर सीईओ बने मुकेश अंबानी, एलन मस्क और सुंदर पिचाई को भी छोड़ा पीछे