मुंबई. शेयर बाजार ने आज बुधवार 19 जून को लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया. सेंसेक्स ने 550 अंक की बढ़त के साथ 77,851 का स्तर छुआ. हालांकि बाद में ये नीचे आया और 36 अंक की बढ़त के साथ 77,337 पर बंद हुआ है.
निफ्टी ने भी आज 107 अंक की बढ़त के साथ 23,664 का स्तर छुआ. इसमें भी बाद में गिरावट देखने को मिली और ये 41 अंक फिसलकर 23,516 पर बंद हुआ. बैंकिंग और आईटी शेयर्स में तेजी देखने को मिली है. इससे पहले कल, यानी 18 जून को भी बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था.
मंगलवार को बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले कल, यानी 18 जून को, शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था. सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 374 अंक चढ़कर 77,366 का स्तर छुआ. इसके बाद इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 308 अंक चढ़कर 77,301 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी कल 23,579 का ऑल टाइम हाई बनाया था. हालांकि, बाद में ये भी थोड़ा नीचे आया और 92 अंक की तेजी के साथ 23,557 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिली.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में मुनाफावसूली, सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22900 से नीचे पहुंचा
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 260 अंक उछला, 22 हजार के पार बंद हुआ निफ्टी
शेयर बाजार में तेजी -मंदी के ज्योतिषीय कारण को समझ कर ही निवेश करें
शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 456 अंक टूटा, निफ्टी 22150 से फिसला