MP: जबलपुर में पानी को लेकर बहाया खून, चाकू मारकर युवक की हत्या

MP: जबलपुर में पानी को लेकर बहाया खून, चाकू मारकर युवक की हत्या

प्रेषित समय :19:32:08 PM / Thu, Jun 20th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित शांति नगर में पानी को लेकर दो परिवारों के बीच खूनी टकराव हो गया. जिसमें आशीष श्रीवास्तव नामक युवक ने मनोज उर्फ शिवा सोनी की चाकू मारकर हत्या कर दी. टकराव में दो अन्य राजेन्द्र सोनी व लकी को भी चाकू के हमले में चोट आई है. पानी के लिए हुए खूनी संघर्ष के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल व्याप्त है. हालांकि पुलिस ने मामले में एक आरोपी आशीष श्रीवास्तव को सरगर्मी से तलाश करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार शांति नगर गोहलपुर में मनोज उर्फ शिवा सोनी व आशीष श्रीवास्तव एक दूसरे के पड़ोसी है. बीती रात दोनों घर की महिलाओं के बीच आंगन में पानी बहने को लेकर विवाद हो गया. विवाद बढ़ते ही आशीष व शिवा बाहर आ गए. फिर इन दोनों के बीच बहस होने लगी, माहौल बिगड़ते देख आसपास रहने वाले अन्य लोग भी आ गए, जिन्होने एक दूसरे को समझाइश देकर शांत कराया. दोनों युवक अपने अपने घर चले गए. देर रात दो बजे के लगभग फिर विवाद की स्थिति बन गई और आशीष व शिवा बाहर आए गाली गलौज कर एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे. दोनों के बीच टकराव होते देख राजेन्द्र व लकी नामक युवक आए, जिन्होने दोनों को अलग करने की कोशिश की इस बीच आशीष ने चाकू निकालकर शिवा पर हमला कर दिया. हमले में शिवा के गले में गंभीर चोटें आई. वही हमले के बाद आशीष धमकी देते हुए मौके से भाग निकला. इधर राजेन्द्र सोनी व लकी ने शिवा को उठाकर निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर शिवाकी हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया. मेडिकल में आज सुबह चार बजे के लगभग शिवा की उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी देर रात ही मौके पर पहुंच गए थे. जिन्होने पूछताछ करते हुए आरोपी आशीष श्रीवास्तव की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी थी, पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी और आज दोपहर आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: आकाशीय बिजली गिरने से 6 की मौत, जबलपुर सहित 15 जिलों में गिरा पानी, चलेगी हल्की आंधी

आंधी-तूफान से रेलवे की बिजली लाइन टूटी, जबलपुर-कटनी के बीच रेल यातायात कई घंटों से बाधित, ट्रेनों के पहिये थमे

जबलपुर के माढ़ोताल क्षेत्र से लापता हुई बालिका बनारस में मिली..!

जापान का मियाजाकी आम जबलपुर में भी उगता है, जो 2 लाख 70 हजार रुपए किलो बिकता है..!

जबलपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर रेल यात्रियों को शुद्ध एवं ठंडे जल की विशेष व्यवस्था से यात्री हुए खुश