पलपल संवाददाता, डिंडौरी. एमपी के डिंडौरी स्थित ग्राम चौरा दादर गांव में उस वक्त चीख-पुकार मच गई. जब खेत जा रही महिला व दो बच्चों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम चौरा-दादर क रंजिया निवासी महिला रतन मार्को अपनी 4 वर्षीय बेटी व डेढ़ साल के बेटे वर्जित को लेकर खेत जाने के लिए निकली. रास्ते में तेज बारिश होने के कारण महिला एक झोपड़ी के नीचे दो बच्चों को लेकर बैठ गई. तभी आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से तीनों बुरी तरह झुलस गए, आसपास खड़े लोगों ने देखा तो चीख पुकार मच गई. सभी लोगों ने उठाकर महिला व दोनों बच्चों को शासकीय अस्पताल पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही तीनों की मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: आकाशीय बिजली गिरने से 6 की मौत, जबलपुर सहित 15 जिलों में गिरा पानी, चलेगी हल्की आंधी
एमपी के दतिया में दर्दनाक हादसा: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 5 की मौत