पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी के सतना में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं प्रदेश जबलपुर, इंदौर, नर्मदापुरम, रायसेन, सतना, सिवनी, सीहोर, इटारसी, महू, राजगढ़ा सहित कई जिलों में प्री मानसून के चलते बारिश व आंधी चली.
बताया गया है कि सतना के कोलगवां क्षेत्र के कृष्णा नगर एक श्रमिक अम्बुज कोल पर उस वक्त आकाशीय बिजली गिरी, जब वह पुताई का काम कर रहा था. इसके अलावा सतना के मझगवां में महिला कुसुम सिंह, चंपापति दादूसिंह निवासी हिरौदी उम्र 60 वर्ष, प्रमोद सिंह उम्र 42 वर्ष व एक अन्य व्यक्ति क ी भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. वहीं मौसम विशेषज्ञों की माने तो जबलपुर, इंदौर, भोपाल, सहित 8 जिलों में अगले 48 घंटों में मानसून के प्रवेश होने की संभावना है. इससे पहले प्री-मानसून की सक्रियता जारी रहेगी. जिसके चलते शाम को जबलपुर में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है. इसी तरह देवास, हरदा, रीवा, मऊगंज, सीधी, शहडोल, खजुराहो, दमोह, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा व पांढुर्णा में आकाशीय बिजली गिरने व हल्की गरज के साथ मध्यम आंधी चलने की संभावना है. वहीं ग्वालियर, दतिया, बैतूल, शाजापुर, राजगढ़, भोपाल, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, इंदौर, धार, बड़वानी, रायसेन, भीमबेटका, अशोक नगर, विदिशा, उज्जैन, आगर, सागर, पचमढ़ी, पन्ना, सिंगरौली, सतना, चित्रकूट, मैहर, दमोह, अनूपपुर, नरसिंहपुर, कटनी, उमरिया, मंडला व डिंडौरी में बारिश के आसार है. इसके अलावा सिवनी मालवा में आज दोपहर ढाई बजे के लगभग तेज आंधी के साथ बारिश हुई है, करीब 45 मिनट जमकर पानी बरसा, सीहोर में प्री मानसून के चलते बारिश हुई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: आकाशीय बिजली गिरने से 6 की मौत, जबलपुर सहित 15 जिलों में गिरा पानी, चलेगी हल्की आंधी
एमपी के दतिया में दर्दनाक हादसा: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 5 की मौत