नई दिल्ली. ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपना Ola Electric Rush कैंपेन शुरू किया है जिसमें S1 पोर्टफोलियो के तहत 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह डिस्काउंट ऑफर 26 जून तक लाइव रहेगा. इस ऑफर में S1 X+ पर 5,000 रुपये की फ्लैट छूट के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड EMI पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक और 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस (केवल क्रेडिट कार्ड EMI पर) दिया जा रहा है. इसके अलावा S1 X+ को खरीदने पर कुछ चुनिंदा बैंकों से लोन लेने पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा.
S1 Pro और S1 Air की बात करें तो इनके साथ 2,999 रुपये की कीमत का Ola Care+ सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाएगा. इसमें एनुअल कॉम्प्रीहेंसिव डायग्नोसिस, सर्विस पिकअप और ड्रॉप, चोरी और रोड पर कभी भी बाइक खराब हो जाए तो उसका अस्सिटेंस शामिल है. इसके साथ S1 Pro और S1 Air के लिए चुनिंदा क्रेडिट कार्ड EMI पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है. S1 पोर्टफोलियो में S1 X, S1 X+, S1 Air और S1 Pro शामिल हैं जिनकी कीमतें निम्न हैं.
S1 पोर्टफोलियो की कीमत:
- S1 X 2kWh: 74,999 रुपये
- S1 X 3kWh: 84,999 रुपये
- S1 X 4kWh: 99,999 रुपये
- S1 X+: 89,999 रुपये
- S1 Air: 1,04,999 रुपये
- S1 Pro: 1,29,999 रुपये
Ola बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के अपनी पूरी रेंज पर 8 साल/80000 किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी दे रहा है. लोगों को एड-ऑन वारंटी का ऑप्शन दिया जाएगा जिसे वो चुन सकते हैं. इसकी कीमत की बात करें तो 1,00,000 किलोमीटर तक 4999 रुपये और 1,25,000 किलोमीटर तक 12,999 रुपये है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़: भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि, 11 अप्रैल तक बारिश का अलर्ट, दिन का पारा 9 डिसे तक लुढ़का
ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने 25000 रुपए तक घटा दी अपने स्कूटर की कीमत
MP: जबलपुर सहित 5 जिलों में ओलावृष्टि के आसार, कमजोर अलनीनो के कारण कम पड़ेगी गर्मी..!