नई दिल्ली. जुलाई में होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए आज बुधवार 26 जून को 16 सदस्यीय हॉकी टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इस बार ओलंपिक में 5 नए खिलाड़ी डेब्यू करने वाले हैं. टीम इंडिया की कप्तानी एक बार फिर से हरमनप्रीत सिंह करते हुए दिखाई देंगे. पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से होने जा रही है. जबकि इसका समापन 11 अगस्त को होगा.
पेरिस ओलंपिक के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है
हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), हार्दिक सिंह (उपकप्तान), पीआर श्रीजेश (गोलकीपर), मनप्रीत सिंह (मिडफील्डर), जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, सुमित और संजय, राज कुमार पाल, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह और गुरजंत सिंह.
एक्सट्रा खिलाड़ी- गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक, मिडफील्डर नीलकांत शर्मा और डिफेंडर जुगराज सिंह.
ये 5 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू
1. जरमनप्रीत सिंह
2. संजय
3. राज कुमार पाल
4. अभिषेक
5. सुखजीत सिंह
टीम इंडिया के कोच ने कहा कि पेरिस ओलंपिक के लिए खिलाडिय़ों को चुनना काफी कठिन था, क्योंकि हमारे पास प्रतिभावान खिलाडिय़ों की कमी नहीं है. मुझे पूरा विश्वास है कि जितने भी खिलाडिय़ों को टीम में चुना गया है वो सब पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करेंगे. इस बार टीम में अनुभवी और युवा खिलाडिय़ों का अच्छा मिश्रण है.
पेरिस ओलंपिक में भारत के मैच
पेरिस ओलंपिक में टीम इंडिया को पूल-बी में रखा गया है. ऐसे में टीम इंडिया को क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए शीर्ष चार टीमों में जगह बनानी होगी.
भारत बनाम बेल्जियम
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत बनाम अर्जेंटीना
भारत बनाम न्यूजीलैंड
भारत बनाम आयरलैंड.
दिल्ली हाईकोर्ट से केजरीवाल को झटका, पलटा ट्रायल कोर्ट का फैसला, अभी जेल में ही रहेंगे
अनशन पर बैठीं दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया भर्ती
दिल्ली विश्वविद्यालय में नौकरी पाने का शानदार अवसर, नहीं होगी लिखित परीक्षा
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने 'द दिल्ली फाइल्स' के लिए पैन इंडिया लेवल पर की कास्टिंग करने की घोषणा
दिल्ली जल संकट: जल मंत्री आतिशी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, अनिश्चितकालीन अनशन की दी धमकी