Share Market: सेंसेक्स 78,674 और निफ्टी 23,868 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद, एनर्जी और बैंकिंग शेयर्स में रही तेजी

Share Market: सेंसेक्स 78,674 और निफ्टी 23,868 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद, एनर्जी और बैंकिंग शेयर्स में रही तेजी

प्रेषित समय :16:16:49 PM / Wed, Jun 26th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी 26 जून को लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया है. सेंसेक्स 620 अंक की तेजी के साथ रिकॉर्ड 78,674 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 147 अंक की तेजी रही. ये 23,868 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.

इससे पहले आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 78,759 और निफ्टी ने 23,889 का स्तर छुआ. वहीं कल यानी 25 जून को भी सेंसेक्स और निफ्टी ने ऑल टाइम हाई बनाया था. आज एनर्जी और बैंकिंग शेयर्स में तेजी देखने को मिली है.

डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स का शेयर 65 प्रतिशत चढ़ा

ष्ठश्वश्व डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड के शेयर में 65.18त्न की तेजी रही. ये 132.32 रुपए चढ़कर 335.32 रुपए पर बंद हुआ. इससे पहले इसका शेयर आज 67 प्रतिशत प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हुआ.

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार

एशियाई बाजारों में भी आज तेजी देखने को मिली है. जापान के निक्केई में 1.26त्न की बढ़त रही. वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.76 प्रतिशत और हांगकांग के हैंग सेंग में भी 0.09 प्रतिशत की तेजी रही. अमेरिकी बाजार में मंगलवार को मिला-जुला कारोबार रहा. डाउ जोन्स 299 अंक गिरकर 39,112 पर बंद हुआ. वहीं नैस्डैक 220 अंक चढ़कर 17,717 पर बंद हुआ.

व्रज आयरन एंड स्टील का आईपीओ ओपन हुआ

व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ आज ओपन हो गया है. रिटेल निवेशक इस आईपीओ के लिए 28 जून तक बोली लगा सकेंगे.  कंपनी 171 करोड़ जुटाना चाहती है. व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 195-207 रुपए तय किया है. रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 72 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सूर्य का 15 जून को मिथुन राशि में गोचर: के बाद जानें शेयर बाजार समेत देश-दुनिया पर क्या होगा प्रभाव!

शेयर बाजार में मुनाफावसूली, सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22900 से नीचे पहुंचा

शेयर बाजार ने फिर बनाया नया हाई, सेंसेक्स ने 76,009 और निफ्टी ने 23,110 का लेवल छूकर मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 260 अंक उछला, 22 हजार के पार बंद हुआ निफ्टी

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 456 अंक टूटा, निफ्टी 22150 से फिसला