शेयर मार्केट ने लगातार तीसरे दिन बनाया ऑल टाइम हाई, डील के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट 5.45 प्रतिशत उछला

शेयर मार्केट ने लगातार तीसरे दिन बनाया ऑल टाइम हाई, डील के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट 5.45 प्रतिशत उछला

प्रेषित समय :17:53:58 PM / Thu, Jun 27th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

मुंबई. शेयर बाजार ने आज यानी 27 जून को लगातार तीसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया है. सेंसेक्स 568 अंक की बढ़त के साथ 79,243 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 175 अंक की बढ़त रही. ये 24,044 के स्तर पर बंद हुआ.

इससे पहले कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 79,396 और निफ्टी ने 24,087 का ऑल टाइम हाई बनाया. शेयर बाजार ने 25 और 26 जून को भी ऑल टाइम हाई बनाया था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयरों में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिली है. मेटल, एनर्जी और आईटी शेयर्स में ज्यादा तेजी है. निफ्टी आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.03 की तेजी रही. अल्ट्राटेक सीमेंट 5.45 प्रतिशत की तेजी के साथ निफ्टी का टॉप गेनर रखा. एमएंडएम का शेयर 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ निफ्टी टॉप लूजर रहा.

इंडिया सीमेंट्स में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा अल्ट्राटेक सीमेंट

अल्ट्राटेक सीमेंट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इंडिया सीमेंट्स में 23 प्रतिशत की इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है. इंडिया सीमेंट्स के 7.06 करोड़ स्टॉक्स को 267 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अल्ट्राटेक खरीदेगी. इस हिसाब से इस डील की कुल कीमत करीब 1,885 करोड़ रुपए हो सकती है. इस डील का असर अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडिया सीमेंट के शेयर में तेजी देखने को मिली है. इंडिया सीमेंट के शेयर 29.13 रुपए चढ़कर 291.75 रुपए पर बंद हुआ. वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट 606.75 रुपए चढ़कर 11,749.85 रुपए पर बंद हुआ.

कल बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई

इससे पहले कल यानी 26 जून को शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया था. सेंसेक्स 620 अंक की तेजी के साथ रिकॉर्ड 78,674 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 147 अंक की तेजी रही. ये 23,868 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले कल कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 78,759 और निफ्टी ने 23,889 का स्तर छुआ. वहीं कल यानी 25 जून को भी सेंसेक्स और निफ्टी ने ऑल टाइम हाई बनाया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत के सबसे अमीर कारोबारी बने अडाणी, 9.26 लाख करोड़ की नेटवर्थ के साथ अंबानी को पछाड़ा

JABALPUR: शास्त्री नगर गढ़ा में बदमाशों ने मचाया कोहराम, सब्जी कारोबारी की दुकान-घर में तोडफ़ोड़ कर लूट लिए सोने के जेवर, नगदी रुपया

रायपुर से लारेंस विश्नोई और अमन साहू गैंग के चार शूटर गिरफ्तार, कारोबारी की हत्या करने पहुंचे थे

उत्तरप्रदेश : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 60 करोड़ बरामद

MP: भोपाल में कारोबारी के घर से मिला 'नोटों का जखीरा, इतना कैश देख पुलिस भी रह गई हैरान