जबलपुर. एशिया की सबसे बड़ी व आर्थिक रूप से सम्पन्न दि सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के डेलीगेट्स के चुनाव के लिए जो मतदान 26 जून को हुए थे, उनकी गिनती आज गुरुवार 27 जून को जबलपुर स्थित रेलवे के उमंग सामुदायिक भवन में सुबह से चल रही है. देर शाम तक जबलपुर मंडल की 29 सीटों के लिए हुए चुनाव में 4 सीटों के परिणाम घोषित किये गये थे, जिसमें वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) को विजयी घोषित किया गया था, जबकि शेष 26 सीटों पर गिनती में वो अपने प्रतिद्वंदी संगठन से काफी आगे चल रहा था.
जैसे-जैसे परिणाम की जानकारी यूनियन समर्थकों, कार्यकर्ताओं व रेल कर्मचारियों को लग रही थी, उनमें उत्साह देखा जा रहा था. मतगणना स्थल रेलवे सामुदायिक भवन के बाहर बड़ी संख्या में लाल झंडा लेकर कर्मचारियों का जश्न मनाना शुरू हो गया था. माना जा रहा है कि पूरे परिणाम आधी रात के बाद या फिर शुक्रवार 28 जून की सुबह तक ही आ सकेंगे, लेकिन जो रुझान सामने आ रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि यूनियन अपने सभी प्रतिद्वंदियों का सूपड़ा साफ कर देगी. वहीं इस संबंध में यूनियन के मंडल सचिव का. रोमेश मिश्रा ने कहा कि अभी 4 सीटों के परिणाम घोषित हुए हैं, जिसमें यूनियन की जीत हुई है, शेष सीटों पर गिनती चल रही है. उसमें भी यूनियन पैनल वोटों में काफी आगे है. श्री मिश्रा ने उम्मीद जताई है कि जैसे रुझान सामने आ रहे हैं, उनसे पूरी उम्मीद है कि पूरी 29 सीटों पर यूनियन का लाल झंडा लहरायेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP: सतना में आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत, जबलपुर, भोपाल में 48 घंटों में एक्टिव होगा मानसून
बाल भवन जबलपुर में योग संगीत दिवस पूर्व छात्रों के आतिथ्य में मनाया गया