MP: जबलपुर सहित 17 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव

MP: जबलपुर सहित 17 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव

प्रेषित समय :16:44:42 PM / Sun, Jun 30th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर.एमपी में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है, आज जबलपुर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं भोपाल में दोपहर दो बजे से तेज बारिश का दौर शुरु हो गया. इसके  अलावा जबलपुर, ग्वालियर सहित 17 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है. बीती देर रात जबलपुर में जमकर बारिश हुई है, जगह जगह पानी भरने के कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा है.

मौसम विशेषज्ञों की माने तो मध्यप्रदेश में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी व ट्रफ लाइन गुजरने से सिस्टम एक्टिव है. इसका असर उत्तर व पूर्वी क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. बीती रात जबलपुर के अलावा बालाघाट, मलाजखंड, उमरिया, खजुराहों व सिवनी में तेज बारिश का दौर चला. वहीं मंडला, धार, नर्मदापुरम, रतलाम, उज्जैन व पचमढ़ी में बारिश हुई है. बारिश के चलते नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, बैतूल, पार्ढुना, मैहर, रीवा, मऊगंज, शहडोल, छतरपुर, सतना, मुरैना, झाबुआ, अनूपपुर, उमरिया, बालाघाट, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, कटनी, पन्ना, रायसेन, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, देवास, शाजापुर, भिंड, मंदसौर,  सिवनी, सीधी, सिंगरौली, शिवपुरी, शहडोल, श्योपुरकलां, मुरैना, झाबुआ, अलीराजपुर, टीकमगढ़, छतरपुर सहित कई जिलों में बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है. यदि प्रदेश के बड़े शहर जबलपुर, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन में तापमान 32 डिग्री के आसपास ही रहा. वहीं पचमढ़ी, मंडला, मलाजखंड, मंडला जिला ठंडा रहा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में 3 लोगों को सीएए के तहत मिली भारतीय नागरिकता, सीएम ने कहा हमारे परिवार के लोग हमारे पास आ रहे हैं

AAP एमपी संजय सिंह का निलंबन हुआ खत्म, पिछले साल इस वजह से राज्यसभा से किया गया था निलंबित

एमपी के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा आपातकाल का संघर्ष, मीसाबंदियो को एयर एम्बुलेंस की सुविधाए, टोलनाका में छूट

JABALPUR: एमपीपीएससी की परीक्षा में बैठे 11518 स्टूडेंट, 600 शिक्षक, 4 एसडीएम जमाए रहे नजरें..!

एमपी : इंदौर में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के थे करीबी