कोटा. आज 1 जुलाई को ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन की वर्किंग कमिटी की मीटिंग संपन्न हुई. अध्यक्ष जी पी सिंह ने सभी सदस्यों को संस्था में एक्टिव और जिम्मेदारी निभाने हेतु निर्दिष्ट किया और ये भी बताया कि पूर्ण सदस्यता राशि बचत के रूप में बैंक में जमा है .
मंडल सचिव डी के अरोड़ा ने 15 जून की साधारण सभा को सफल बनाने हेतु कार्यकारिणी का धन्यवाद किया एवं नए जुड़ने वाले सदस्यों और सदस्याओं का स्वागत किया. बिंदूवार चर्चा करते हुए मेंबरशिप के लिए पॉलिसी निर्धारित की गई, साधारण सभा में सदस्यों द्वारा बताई गई समस्याओं को उचित स्तर पर रिप्रेजेंट किया जायेगा, हॉस्पिटल संबंधी कुछ समस्याओं का निदान किया भी गया है. 17 दिसंबर को पेंशनर्स डे को बड़े स्तर पर मनाने का फैसला भी किया गया. अंत में आर एन सिंह ने वोट ऑफ थैंक्स दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-वंदे भारत-गतिमान एक्सप्रेस की स्पीड होने जा रही कम? इस वजह से रेलवे ले रहा ये फैसला
यूनियन के कार्यकर्ता के नाम से फर्जी आडियो वायरल करने पर रेलवे मजदूर संघ को लीगल नोटिस की दी चेतावनी