यूनियन के कार्यकर्ता के नाम से फर्जी आडियो वायरल करने पर रेलवे मजदूर संघ को लीगल नोटिस की दी चेतावनी

 यूनियन के कार्यकर्ता के नाम से फर्जी आडियो वायरल करने पर रेलवे मजदूर संघ को लीगल नोटिस की दी चेतावनी

प्रेषित समय :16:20:17 PM / Tue, Jun 25th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

भोपाल. इन दिनों रेलवे की सबसे बड़ी सोसायटी दि सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज क्रेडिट को आपरेटिव सोसायटी लि. पर वर्चस्व बनाने के लिए 26 जून को होने जा रहे मतदान में चुनाव जीतने के लिए पमरे मजदूर संघ पर झूठे आडियो/वीडियो बनाकर वायरल करने के गंभीर आरोप लगे हैं। 

ऐसा ही एक मामला पमरे के भोपाल में सामने आया है, जहां पर यूनियन के एक कार्यकर्ता की किसी से किसी गई आपसी बातचीत का आडियो को सोशल मीडिया पर लीक कर दुष्प्रचार किया जा रहा है. जैसे ही इस मामले का संज्ञान संबंधित कर्मचारी को लगी तो उसने तत्काल ही मजदूर संघ के पदाधिकारियों को चेतावनी दी और कहा है कि तत्काल ही उनके आडियो को हटाया जाए, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

बताया जाता है कि भोपाल मंडल में ईसीसी कोटा ब्रांच में कामरेड विक्रम सिंह नेगी जो डायरेक्टर हैं, उनका एक साथी कर्मचारी के साथ हुई कोई बातचीत का आडियो रिकार्ड सोशल मीडिया में प्रचारित किया जा रहा है, जैसे ही श्री नेगी को इसकी जानकारी लगी उन्होंने तत्काल इस पर गंभीर आपत्ति जताते हुए पमरे मजदूर संघ के रमेश चौबे को चेतावनी दी है कि यदि तत्काल प्रभाव से उनके चित्र के साथ बातचीत के अंश को जो कि तोड़मरोड़कर बनाये गये हैं, को नहीं हटाया जाता है तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

मुद्दे नहीं तो इस तरह करते हैं संघ वाले दुष्प्रचार

वहीं भोपाल मंडल के यूनियन कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का कहना है कि सोसायटी के चुनाव में लाल झंडे की यूनियन को मिल रहे कर्मचारियों के अपार समर्थन से मजदूर संघ के पदाधिकारियों बुरी तरह झुंझलाएं हुए हैं, उनके पास कर्मचारियों से समर्थन मांगने का कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे इस तरह के अनर्गल दुष्प्रचार करने का काम कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलकर्मचारी भ्रमण के लिये हवाई मार्ग से जायेंगे केरल, WCREU ने करवाये कई निर्णय

रेलकर्मचारियों के विश्वास की कसौटी पर फिर खरा उतरेगी WCREU, सोसायटी चुनाव में लेम्प भारी

WCREU जो वायदा करती है, उसे पूरा करती है, कोचिंग डिपो में विशाल आमसभा, रेल कर्मचारियों ने जताया लेम्प पर विश्वास

WCREU ईमानदारी से करती है रेलकर्मचारियों की सेवा, सोसायटी के माध्यम से सूदखोरों के चंगुल से कराया मुक्त

WCREU की नीतियों, कार्यशैली से प्रभावित होकर वर्कर्स यूनियन व मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने लाल झंडे का दामन थामा

WCREU की मांग पर बड़ा निर्णय, सेवानिवृत रेल कर्मचारियों को मिलेगी गम्भीर बीमारियों में एक साथ तीन माह की दवाइयां

WCREU मुख्यालय की द्वितीय PNM संपन्न, ट्रैक मशीन पर कार्यरत कर्मचारियों सहित अन्य समस्याओं का हुआ समाधान