पलपल संवाददाता, जबलपुर. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा भाजपा व आरएसएस को हिंदू विरोधी बताए जाने पर देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया है. इस सिलसिले में आज जबलपुर में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला दहन कर नारेबाजी की. इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू सहित कई नेता उपस्थित रहे.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में यादव कालोनी चौराहा पर राहुुल गांधी का पुतला फूंका गया, इस मौके पर नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने कहा कि देश की आजादी के बाद से कांग्रेस जातिवाद के नाम पर लोगों को भड़काने का काम कर रही है. देश में आज हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा के साथ रह रहे है. लेकिन इन्हे बांटने का काम कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है. उन्होने कहा कि हिन्दू बहुत सहनशील होते है यदि हिंसक होते तो भगवान राम इतने वर्षो तक टेंट में नहीं विराजे होते. राहुल गांधी के बयान के बाद उनका असली चेहरा एक बार फिर सामने आ गया है. ये हिन्दू विरोध है इन्हे संसद में माफी मांगना चाहिए. गौरतलब है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हए कहा था कि जो लोग अपने आप को हिन्दू कहते है वे 24 घंटे हिंसा, हिंसा, हिंसा, नफरत, नफरत, नफरत, असत्य, असत्य, असत्य करते रहते है. ये हिंदू नहीं है. आप हिन्दू हो ही नहीं, हिन्दू धर्म में साफ लिखा कि सत्य के साथ खड़े होना चाहिए, सत्य से पीछे नहीं हटना चाहिए. राहुल गांधी के इस बयान के बाद से ही देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया है. जिसके चलते आज जबलपुर में भी राहुल गांधी के विरोध में प्रदर्शन, नारेबाजी की गई, उनका पुतला फूंका गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP: जबलपुर सहित 17 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव
जबलपुर से पुणे स्पेशल रविवार को तथा पुणे से जबलपुर सोमवार को एक-एक ट्रिप निरस्त रहेगी
जबलपुर: चाकूबाजी के चश्मदीद 2 बच्चों को मारकर तालाब में फेंका, हमले में घायल का बदमाशों पर आरोप
एमपी में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, भोपाल में तेज बारिश, जबलपुर समेत कई जिलों में भारी वर्षा का एलर्ट
जबलपुर, दिल्ली के बाद राजकोट एयरपोर्ट में बड़ा हादसा, भारी बारिश के चलते टर्मिनल के बाहर की छत ढही