जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे का जबलपुर मंडल रेल प्रशासन रेल कर्मचारियों की कई ज्वलंत व आवश्यक मांगों को नहीं मान रहा है, जबकि डबलूसीआरईयू की पीएनएम में उठाये गये अनेक मुद्दों पर प्रशासन द्वारा सहमति दिये जाने के बावजूद उन विषयों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. जिसके विरोध स्वरूप वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) द्वारा 5 जुलाई शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में एक दिनी धरना प्रदर्शन, घेराव आंदोलन का निर्णय लिया है.
इस संबंध में यूनियन के मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला व मंडल सचिव रोमेश मिश्रा ने बताया कि यूनियन द्वारा कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार रेल प्रशासन को पत्र लिखकर पीएनएम में मुद्दे उठाकर व व्यक्तिगत भेंटकर अधिकारियों को अवगत कराकर उसे हल कराने का आग्रह किया जाता रहा है, किंतु प्रशासन कर्मचारियों की मांगें नहीं मान कर उदासीन रवैया अख्तियार किये हुए है. जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त हो रहा है. रेल प्रशासन की हठधर्मिता के खिलाफ 5 जुलाई को यूनियन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कर्मचारी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में एक दिनी धरना-आंदोलन करेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे सोसायटी की सभी 29 सीटेें जीतने पर WCREU महामंत्री का. मुकेश गालव के जबलपुर आगमन पर भव्य स्वागत
रेलवे का नया टाइम टेबल अब 1 जनवरी 2025 से होगा लागू, बोर्ड ने महाप्रबंधकों को जारी किया सर्कुलर
चलती मालगाड़ी से गिरे कंटेनर, रेलवे ट्रैक टूटने से 2 एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनें रद्द, 38 डायवर्ट