नई दिल्ली. टी-20 वल्र्ड कप जीतकर लौटी टीम इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर चुकी है। प्रधानमंत्री ने करीब दो घंटे तक टीम के खिलाडिय़ों से मुलाकात की और एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई। इससे पहले टीम ने होटल आईटीसी मौर्य में स्पेशल केक काटा। यहां कप्तान रोहित शर्मा सहित ऋषभ पंत, सूर्यकुमार और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी भांगड़ा करते नजर आए.
भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी, कोच द्रविड़ ने इंडिया चैंपियंस वाली खास जर्सी पहनी हुई है। इस खास जर्सी को पहनकर ही भारतीय टीम पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंची। संजू सैमसन नेभी चैंपियंस वाली जर्सी का फस्र्ट लुक शेयर किया है, जिसे पहनकर ही खिसलाड़ी वानखेड़े में विक्ट्री परेड में शामिल होंगे।
गुरुवार सुबह भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वल्र्ड कप की ट्रॉफी लेकर दिल्ली पहुंची तो हर तरफ इंडिया-इंडिया की आवाजें आने लगीं। रोहित शर्मा के हाथ में सिल्वर कलर की ट्राफी है। वैसे कई बार वल्र्ड कप ट्रॉफी की गोल्डन कलर की होती है। वल्र्ड कप ट्रॉफी के कलर में अहम अंतर सोने और चांदी का होता है। दरअसल, टी-20 वल्र्ड कप की ट्रॉफी में गोल्ड का इस्तेमाल नहीं होता है और ये ट्रॉफी सिल्वर और रोडियम से मिलकर बनाई जाती है। वहीं, जो वनडे वल्र्ड कप होता है, उसकी ट्राफी सोने और चांदी से मिलकर बनाई जाती है, जिस वजह से उसका रंग गोल्डन होता है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भारतीय टीम T-20 विश्व कप जीते, देश भर के मंदिरों मेें हो रही पूजा, विजय यज्ञ भी चल रहा
दिल्ली विश्वविद्यालय में नौकरी पाने का शानदार अवसर, नहीं होगी लिखित परीक्षा
Lokayukta Trap: PHE की असिस्टेंट इंजीनियर 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई
WCREU के नेतृत्व में हजारों Track मेन्टेनरों ने किया विशाल विरोध प्रदर्शन