पलपल संवाददाता, जबलपुरद. एमपी के जबलपुर स्थित करोंदा बायपास अधारताल में आज दोपहर के वक्त दो मोटर साइकलों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों युवकों के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर मौत हो गई. वहीं चार युवकों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां पर घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दमोह में रहने वाले चंद्रभान प्रधान अपने रिश्तेदार विशाल व एक साथी रज्जू के साथ खजरी-खिरिया क्षेत्र में आयोजित एक शादी समारोह में जा रहे थे. जब करोंदा बायपास रोड से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान सामने से आए मोटर साइकल सवार युवकों से भिड़ंत हो गई. भिड़ंत में दोनों मोटर साइकल के परखच्चे उड़ गए. वहीं चंद्रभान के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सुहागी निवासी युवक दीपक राजपूत की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने चार घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. दुर्घटना की खबर से परिवार में मातम छा गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा.
एमपी के जबलपुर में बड़ा हादसा, मोटरसाइकिल पर पिकअप वाहन पलटा, 3 की मौत
एमपी में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, भोपाल में तेज बारिश, जबलपुर समेत कई जिलों में भारी वर्षा का एलर्ट
AAP एमपी संजय सिंह का निलंबन हुआ खत्म, पिछले साल इस वजह से राज्यसभा से किया गया था निलंबित