जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में गुरुवार की सुबह एक हादसा हो गया. यहां एक पिकअप वाहन मोटरसाइकिल सवार पर पलट गया और इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बरगी थाना क्षेत्र में जबलपुर-नागपुर हाईवे पर गुरुवार की सुबह एक पिकअप वाहन मोटर साइकिल सवारों के ऊपर पलट गया.
बरगी थाने के प्रभारी कमलेश चौरिया ने बताया कि मोटर साइकिल पर जा रहे तीन लोग जिनमें एक महिला, बच्ची और पुरुष शामिल थे, तीनों की मौत हो गई है. यह हादसा चूरिया गांव के पास हुआ. जबलपुर-नागपुर हाईवे काफी व्यस्त मार्ग है और इस पर बड़ी तादाद में वाहनों की आवाजाही रहती है.
गुरुवार की सुबह भी इस मार्ग पर वाहन अपनी रफ्तार से दौड़े जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार से भागता पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गया और समानांतर जा रहे मोटर साइकिल सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. परिणामस्वरुप मोटर साइकिल पर सवार तीनों की मौत हो गई. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे गए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, भोपाल में तेज बारिश, जबलपुर समेत कई जिलों में भारी वर्षा का एलर्ट
एमपी : इंदौर में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के थे करीबी