भारत, जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार चौथा मैच जीतने उतरेगा,यहां देख सकेंगे लाइव मैच

भारत, जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार चौथा मैच जीतने उतरेगा,यहां देख सकेंगे लाइव मैच

प्रेषित समय :14:46:11 PM / Sat, Jul 6th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel
हरारे. भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत आज से होने जा रही है। भारतीय टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली के इस प्रारूप से संन्यास के बाद नए सिरे से टीम को बनाने की तैयारी में जुट गई है। यही वजह है कि सीरीज के लिए युवा टीम चुनी गई है, जिसका नेतृत्व शुभमन गिल करते दिखेंगे। इस युवा टीम के पास खुद को साबित करने और मिशन 2026 टी20 विश्व कप से पहले खुद को टीम में स्थापित करने की जिम्मेदारी होगी। अभिषेक शर्मा, रियान पराग और हर्षित राणा जैसे आईपीएल के स्टार खिलाड़ी अपने दमखम का प्रदर्शन करते दिखेंगे. भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब तक कुल आठ टी20 खेले गए हैं। इनमें से छह मैच भारत ने और दो मैच जिम्बाब्वे ने जीते हैं। भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछली हार 2016 में मिली थी, जब जिम्बाब्वे ने हरारे में भारत को दो रन से हराया था। उससे पहले 2015 में भी जिम्बाब्वे की टीम ने टीम इंडिया को 10 रन से शिकस्त दी थी। टीम इंडिया को दोनों हार बाद में बल्लेबाजी करते हुए मिली है। हालांकि, भारतीय टीम पिछले तीन मैचों से जिम्बाब्वे के खिलाफ नहीं हारी है और आज लगातार चौथा मैच जीतने उतरेगी। भारत और जिम्बाब्वे की टीम पिछली बार 2022 टी20 विश्व कप में आमने-सामने आए थे, जब टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हराया था। भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच छह जुलाई यानी शनिवार को खेला जाएगा।  भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. कब शुरू होगा भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का पहला मैच? भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे से खेला जाएगा। टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी शाम चार बजे होगा. कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच? सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास भारत-जिम्बाब्वे सीरीज के प्रसारण के अधिकार हैं। इसके अलग-अलग चैनल पर आप हिंदी और अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री सुन सकते हैं।  इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग सोनी लिवएप पर देखी जा सकती है. Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जिम्बाब्वे ने पहली बार श्रीलंका को टी-20 में हराया, आखिरी ओवर में 20 रन नहीं बचा पाए मैथ्यूज

ZIM vs IRE: जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को एक विकेट से हराया, सिकंदर रजा ने खेली कप्तानी पारी

भारतीय महिला टीम ने दी साउथ अफ्रीका को मात, चेन्नई टेस्ट में बुरी तरह किया परास्त

भारतीय न्याय संहिता के तहत दिल्ली में पहला मामला हुआ दर्ज, जानें किस पर हुई कार्रवाई

T20 WC Final: भारत ने 17 सालो बात जीता T20 वर्ल्डकप, कोहली अक्षर हार्दिक अर्शदीप चमके, बुमराह प्लेयर ऑफ़ थे टूर्नामेंट