पलपल संवाददाता, गुना. एमपी के गुना ने सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है. यहां पर 50 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने पुलिस चौकी पर धावा बोलकर तोडफ़ोड़ की और दो बंदिया को छुड़ाकर ले गए. यहां तक कि एफआईआर कर रहे लोगों को बुरी तरह पीटा. देर रात हुई घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
बतायाग या है कि गुना के मधुसूदनगढ़ इलाके के हरिपुरा गांव में दो पक्षों के बीच गुमटी रखने को लेकर विवाद हो गया. विवाद की खबर मिलते ही पुलिस आई और दोनों पक्षों के लोगों को पड़कर चौकी ले आई. कुछ देर बाद आरोपी पक्ष के लोग एकत्र होकर चौकी पहुंच गए और तोडफ़ोड़ शुरु कर दी. भीड़ देखकर पुलिस कर्मियों ने कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई. इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों को रिपोर्ट दर्ज करो देखा तो उन्हे घसीटकर लाठी व डंडो से बुरी तरह पीटा. यहां तक कि चौकी के बाहर खड़े शासकीय वाहन को भी क्षति पहुंचाई. हमले में घायल जसमन गुर्जर, राधेश्याम, सीताराम, व सरजन सिंह को अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने हालत को देखते हुए भरती कर लिया. घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भीषण बाढ़ से असम में 56 की मौत, एमपी-राजस्थान सहित 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
जैन संत आचार्य विराग सागर महाराज ने ली समाधि, एमपी में शोक की लहर
एमपी के जबलपुर में बड़ा हादसा, मोटरसाइकिल पर पिकअप वाहन पलटा, 3 की मौत
एमपी के जबलपुर में बड़ा हादसा, मोटरसाइकिल पर पिकअप वाहन पलटा, 3 की मौत