पलपल संवाददाता, जबलपुर/दमोह. एमपी के दमोह स्थित ग्राम खिरिया टोला नोहटा में देर रात मां-बेटे को सांप ने उस वक्त काट लिया, जब वे सो रहे थे. दोनों की हालत को देखते हुए परिजनों ने दमोह के जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर बेटे दशरथ लोधी की मौत हो गई. वही महिला राजकुमारी की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर के मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया.
घटना के संबंध में चित्तरसिंह लोधी ने बताया कि पत्नी राजकुमारी व बेटा दशरथ उम्र 5 वर्ष पलंग पर सो रहे थे. देर रात सांप ने दोनों को काट लिया. राजकुमारी के चीखने की आवाज सुनकर चित्तरसिह सहित परिवार के अन्य सदस्य उठकर पहुंच गए. देखा तो करीब में ही सांप बैठा रहा, जिसे भगाया और दोनों को उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां पर बेटे दशरथ की इलाज के दौरान ही मौत हो गई. वहीं महिला राजकुमारी की हालत को देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. मेडिकल अस्पताल में भरती महिला राजकुमारी की हालत नाजुक बनी हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी हाईकोर्ट के नए कार्यवाहक चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा बने, शील नागू पंजाब-हरियाणा के सीजे नियुक्त
भीषण बाढ़ से असम में 56 की मौत, एमपी-राजस्थान सहित 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
जैन संत आचार्य विराग सागर महाराज ने ली समाधि, एमपी में शोक की लहर
एमपी के जबलपुर में बड़ा हादसा, मोटरसाइकिल पर पिकअप वाहन पलटा, 3 की मौत