MP: मंत्री जी से हो गई गल्ती, कैबिनेट की जगह राज्यमंत्री की ले ली शपथ, फिर दोबारा शपथ दिलाई, कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए है रामनिवास रावत

MP: मंत्री जी से हो गई गल्ती, कैबिनेट की जगह राज्यमंत्री की ले ली शपथ, फिर दोबारा शपथ दिलाई, कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए है रामनिवास रावत

प्रेषित समय :16:51:14 PM / Mon, Jul 8th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, भोपाल. मध्यप्रदेश में मोहन यादव सरकार द्वारा मंत्रिमंडल का विस्तार किए जाने साथ ही आज मंत्री की शपथ लेने में अजीबो गरीब घटनाक्रम सामने आया है. कांगेे्रस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए रामनिवास रावत जिन्हे राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कैबिनेट मंत्री के रुप में शपथ दिलाई थी लेकिन उन्होने गल्ती से राज्यमंत्री के रुप में शपथ ले ली. बाद में श्री रावत ने स्पष्ट किया कि यह त्रुटि उनके द्वारा शपथ में राज्य के मंत्री को राज्यमंत्री के रुप में गलत पढऩे के कारण हुई है.

रावत की स्थिति पर भ्रम के बीच मीडिया द्वारा गलती की ओर इशारा किए जाने के तुरंत बाद राज्यपाल ने उन्हें कैबिनेट मंत्री के रूप में फिर से शपथ दिलाई. विशेष रूप से 30 मिनट से भी कम समय में दूसरी बार शपथ लेने वाले रावत ने राज्य मंत्री के रूप में इस्तीफा दिए बिना कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. इससे उन्हें कैबिनेट मंत्री के साथ-साथ राज्य मंत्री के रूप में सेवा करने का अनूठा गौरव प्राप्त हुआ. रावत लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थेए लेकिन उन्होंने अभी तक विधानसभा से कांग्रेस विधायक के रूप में इस्तीफा नहीं दिया है. इससे उन्हें भाजपा के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में कार्यरत कांग्रेस विधायक के रूप में एक विशिष्ट पहचान भी मिलती है. कैबिनेट मंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति के कारण श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर उपचुनाव की आवश्यकता होगी. रावत की नियुक्ति तब हुई जब सीएम यादव ने 13 दिसंबर को कार्यभार संभालने के सात महीने बाद अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया.

उस समय 28 विधायकों को राज्य मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था. इसमें 18 कैबिनेट मंत्री और स्वतंत्र प्रभार वाले सहित 10 अन्य शामिल थे. जिन्हें राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था. भाजपा में शामिल होने से पहले रावत ने कांग्रेस की राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था. दिग्विजय सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में गृह राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया था. मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार आज सुबह किया गया. यादव ने रविवार शाम राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की. कैबिनेट विस्तार समारोह की तैयारी हुई. समारोह आज सुबह 9 बजे हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

JABALPUR: प्रधान आरक्षक को भोपाल एयरलिफ्ट किया गया, पीएम श्री एयर एम्बुलेंस बनी जीवनदायिनी..!

MP: सतना में आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत, जबलपुर, भोपाल में 48 घंटों में एक्टिव होगा मानसून

MP: पीएमश्री पर्यटन वायुसेवा शुरु, भोपाल से पहली फ्लाइट को सीएम मोहन यादव ने फ्लैग ऑफ किया, जबलपुर पहुंचने पर वाटर कैनन से किया स्वागत

MP: भोपाल मंत्रालय की चौथी मंजिल में लगी आग, धमाके के साथ एसी में ब्लास्ट, समय रहते आग पर काबू पा लिया

MP: भोपाल में क्रेन गिरने से बड़ा हादसा, मची चीख पुकार, महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण करते वक्त घटना