Chhattisgarh: दूल्हे को नशे में देख दुल्हन ने किया शादी से इंकार, कहा नही चाहिए शराबी लड़का, ग्रामीणों का आक्रोश देख भागे बाराती

Chhattisgarh: दूल्हे को नशे में देख दुल्हन ने किया शादी से इंकार, कहा नही चाहिए शराबी लड़का, ग्रामीणों का आक्रोश देख भागे बाराती

प्रेषित समय :19:08:24 PM / Tue, Jul 9th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, कोरिया. छत्तीसगढ़ के कोरिया में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है. यहां पर दूल्हे को शराब के नशे में देख जमकर हंगामा हुआ. इस बीच दूल्हे को नशे में धुत्त देख दुल्हन ने भी यह कहकर शादी से इंकार कर दिया कि नहीं चाहिए शराब लड़का. विवाद बढ़ते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए, जिन्हे देख बाराती भी भाग निकले. इस बीच दूल्हे के परिजनों ने माफी भी मांगी लेकिन दुल्हन के परिजन किसी भी बात के लिए राजी नहीं हुए.

बताया गया है कि छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायत आनी निवासी रामचरण की बेटी लवन्ती की शादी पटना के ग्राम बरदिया के रहने वाले राम अवतार के बेटे रमेश कुमार के साथ तय हुई थी. बीती रात सेहरा बांधे दूल्हा रमेश कुमार गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा. वधु पक्ष के लोगों ने बारात का स्वागत किया. इस दौरान कई रस्में पूरी की गई. इस दौरान आरती उतारने के लिए दुल्हन की मां रजंति पहुंची तो देखा कि दूल्हा शराब के नशे में धुत है. दूल्हे के शराब के नशे में धुत होने की खबर जैसे ही दुल्हन लवन्ती को लगी तो उसने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद हंगामा होने लगा, मामला बिगड़ता देख बाराती भी मौके से भाग निकले. इस बीच दूल्हा रमेश कुमार व उनके परिजनों ने भी दुल्हन पक्ष से माफी मांगते हुए शादी सम्पन्न कराने का निवेदन किया लेकिन दुल्हन व उनके परिजन किसी की बात सुनने तैयार ही नहीं थे. दुल्हन लवन्ती का कहना है कि वो ऐसे लड़के से बिल्कुल भी शादी नहीं करना चाहेगी. जो शराब या किसी तरह के नशे का सेवन करता हो. गांव और समाज ने भी लवन्ती के इस फैसले का साथ देते हुए उसकी तारीफ की. लड़की की मां रजन्ति ने कहा कि आरती उतारने गई तो देखा कि दूल्हा शराब के नशे में था. जिसके बाद मैंने आरती नहीं उतारी. मैंने बेटी की शादी से इनकार करने पर उसके फैसले का साथ दिया. दुल्हन के पिता रामचरण ने कहा कि शादी के इंतजाम में उनके काफी पैसे खर्च हो गएए लेकिन बेटी के निर्णय के साथ ही परिवार और समाज है. वे अच्छा लड़का देखकर उसकी शादी करेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी, पांच नक्सली मुठभेड़ में मारे गये

छत्तीसगढ़ में बिना काम के खरीदे गए 660 करोड़ रुपये के मेडिकल उपकरण, ऑडिट रिपोर्ट में भ्रष्टाचार की खुली पोल

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एनआईए की दबिश, कई मोबाइल फोन, नगदी रुपया, दस्तावेज बरामद

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का यलो अलर्ट, रायपुर समेत सभी संभागों में अगले 5 दिन होगी बरसात

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की करतूत, आईईडी ब्लास्ट से पुलिस ट्रक उड़ाया, 2 जवान शहीद