मुंबई. गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं.BCCI के सचिव जय शाह ने आज इसका ऐलान किया. 42 साल के गंभीर ने द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ की जगह ली है. द्रविड का कार्यकाल टी-20 वल्र्ड कप के बाद खत्म हो गया. गंभीर का कार्यकाल जुलाई 2027 तक रहेगा.
गंभीर ने डेढ़ महीने पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL-2024 का चैंपियन बनाया है. वे इसी साल कोलकाता की फ्रेंचाइजी के मेंटर बने थे. इतना ही नहीं गंभीर ने अपनी मेंटरशिप में लखनऊ सुपर जायंट्स को लगातार 2 सीजन के प्लेऑफ में पहुंचाया था. गंभीर को इंटरनेशनल या डोमेस्टिक लेवल पर कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है. वह 2 IPL फ्रेंचाइजी में कोचिंग स्टाफ के इंचार्ज रहे हैं. IPL 2022 व 2023 में वे लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर थे. वहीं 2024 सीजन में KKR के साथ जुड़े. गंभीर ने LSG में रहते पहले दोनों सीजन में टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया. वहीं इस सीजन KKR को चैंपियन बनाया. गौरतलब है कि गौतम गंभीर बतौर खिलाड़ी 2007 में भारत की टी-20 वल्र्ड कप जीत व 2011 में वनडे वल्र्ड कप जीत का हिस्सा थे. उन्होंने 2011 से 2017 तक सात IPL सीजन के लिए KKR की कप्तानी की. उन्होंने पांच बार प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई किया. बतौर कप्तान उन्होंने साल 2012 और 2014 में दो खिताब जीते.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-टी20 वर्ल्ड कप 2024: दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराया
T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर बना टेबल टॉपर
Paris Olympics: हॉकी टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 5 नए खिलाडिय़ों को मिली जगह