पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी में अब 3 लाख 88 हजार कर्मचारियों को आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों में हर साल 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज मिलेगा. इन कर्मचारियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है.
आयुष्मान मध्य प्रदेश (स्वास्थ्य विभाग) ने महिला एवं बाल विकासए पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व, सामान्य प्रशासन विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को पत्र लिखकर पात्र कर्मचारियों की जानकारी मांगी है. गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 जुलाई 2023 को लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित संविदा कर्मचारियों के सम्मेलन में इन कर्मचारियों को आयुष्मान योजना का लाभ देने की घोषणा की थी. 22 जुलाई 2023 को सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश जारी किए थे. अब आयुष्मान मध्य प्रदेश ने संबंधित विभागों से कर्मचारियों की पद वार जानकारी मांगी है. जानकारी आने के बाद आयुष्मान कार्ड बनाना शुरू होगा. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार इन कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के समान चिकित्सा सुविधा का लाभ नहीं देती है. इस योजना का लाभ संविदा कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आशा एवं उषा कार्यकर्ता, आशा सुपर वाइजर व कोटवारों को मिलेगा. पात्रता के लिए व्यक्ति पिछले तीन वर्ष से परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता न हो, परिवार का कोई भी सदस्य किसी अन्य सरकारी योजना से नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकता हो. परिवार का कोई सदस्य जो कि शासकीय सेवा में हो और उसे राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी हाईकोर्ट के नए कार्यवाहक चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा बने, शील नागू पंजाब-हरियाणा के सीजे नियुक्त
भीषण बाढ़ से असम में 56 की मौत, एमपी-राजस्थान सहित 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
जैन संत आचार्य विराग सागर महाराज ने ली समाधि, एमपी में शोक की लहर
एमपी के जबलपुर में बड़ा हादसा, मोटरसाइकिल पर पिकअप वाहन पलटा, 3 की मौत