पलपल संवाददाता, भोपाल. एडीजी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ मेजर जनरल अजय कुमार महाजन की मुलाकात आज 2024 को नेशनल हेल्थ मिशन की डायरेक्टर आईएएस प्रियांका दास से नेशनल हेल्थ मिशन के कार्यालय में हुई. इस मीटिंग में गु्रप कमांडर अजीत सिंह एवं विषय विशेषज्ञ लेफ्टिनेंट डॉ चन्द्रबहादुर सिंह दांगी आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी एवं एनएचएम की डॉ रूबी खान डिप्टी डायेरेक्टर स्टेट होमयोग्लोबिनो पेथि मिशन मध्यप्रदेश विशेष रूप से उपस्थित रहीं.
बैठक के दौरान एडीजी ने एमडी एनएचएम को बताया कि हमने एनसीसी निदेशालय मप-छग में थ्ैालेसीमिया एवं सिकल सेल एनीमिया को एसएससीडी एक्टिविटी के तहत जनवरी 2024 से प्रारंभ किया है. यह गतिविधि निंरतर हो रही है. यह एनसीसी कैडेटस द्वारा की जाने वाली एक्टिविटी भारत के प्रधान मंत्री द्वारा की गई थेलेसीमिया एवं सिकल सेल उनमूलन मिशन 2047 में बहुत ही कारगार सिद्व होगी. एनसीसी में इस गतिविधि का मोटीव इस रक्त विकार से अवगत कराना एवं आगे बीमार बच्चों को न होने देना है. एडीजी मेजर जनरल महाजन ने आग्रह किया कि हमारे मध्य प्रदेश के होने वाले समस्त एनसीसी कैम्प्स में एनसीसी कैडेटस की फ्री रक्त एनिमिया की जांच हो और उन्हे थैलेसीमिया एवं सिकल सेल कार्ड बनाके उनके भविष्य के लिये ऐसी भयानक बामारी होने से बचाना एवं रोकथाम में सहायक बनाना है. एमडी एनएचएम ने खुशी जाहिर की है कि पहली बार राष्ट्रीय कैडेट कोर ने जैसे संस्थान ने थेलेसीमिया एवं सिकल सेल उनमूलन के लिये स्वेच्छा से अपनी इच्छा जाहिर की. उन्होने आश्वासन दिया कि हम एनसीसी निदेशालय के साथ मिलकर मध्य प्रदेश में एनसीसी कैडेटों की जांच द्वारा इस कार्य को आगे बढायेंगे और न केवल थेलेसीमिया एवं सिकल सेल की जांच करेंगे अपितु कैडेटस के स्वास्थ संबंधित अन्य रक्त जांचे जैसे सीबीसी, आयरन डिफिसिएंसी का उन्हें स्वास्थ शरीर के साथ एक विकसित देश के निर्माण में मदद करेंगे. एनएचएम ने एनसीसी निदेशालय द्वारा एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का आग्रह किया जो कि कैम्प संबंधित जानकारियां और रक्त जांच निरिक्षण की जानकारी हमारे डिपारटमेंट के साथ सांझा कर सकें. जिसके लिये एनसीसी निदेशालय ने लेफ्टिनेंट डॉ चन्द्रबहादुर सिंह दांगी का नाम नोडल अधिकारी के लिये प्रस्तावित किया. मीटिंग के अंत में एडीजी एनसीसी मप्र-छग मेजर जनरल महाजन का आभार व्यक्त कर स्मृति चिन्ह भेंट किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस के दो एसी कोच में लगी आग, मचा हड़कम्प, मंडीदीप के समीप घटना
एमपी में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, भोपाल में तेज बारिश, जबलपुर समेत कई जिलों में भारी वर्षा का एलर्ट
JABALPUR: प्रधान आरक्षक को भोपाल एयरलिफ्ट किया गया, पीएम श्री एयर एम्बुलेंस बनी जीवनदायिनी..!
MP: सतना में आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत, जबलपुर, भोपाल में 48 घंटों में एक्टिव होगा मानसून