MP: मुरैना में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 3 की मौत

MP: मुरैना में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 3 की मौत

प्रेषित समय :19:05:02 PM / Thu, Jul 11th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, मुरैना. एमपी के मुरैना स्थित ग्राम गीलापुरा में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर चल रहे विवाद ने आज दोपहर खूनी संघर्ष का रुप ले लिया. जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर घातक हथियारों से हमला कर फायरिंग कर दी. जिसमें एक पक्ष से चाचा-भतीजे व दूसरे पक्ष से एक युवक की मौत हो गई. वहीं अन्य लोगों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. जिन्हे इलाज के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम गीलापुरा अम्बाह  में सरकारी जमीन पर कब्जा खेती करने को लेकर दो पक्षों के बीच करीब 30 साल से विवाद चला आ रहा है. कई बाद दोनों पक्षों के बीच टकराव के हालात बने, एक दूसरे के साथ मारपीट तक की गई, लेकिन गांव के लोगों द्वारा हस्तक्षेप कर मामले को टाल दिया जाता था. आज भी एक पक्ष के लोग अपनी जमीन के अलावा  कब्जे वाली शासकीय जमीन पर पहुंचे तभी दूसरे पक्ष के लोग भी आ गए, दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरु कर दी. देखते ही देखते दोनों ओर से घातक हथियार निकल आए और हमला शुरु कर दिया. यहां तक कि दोनों ओर से फायरिंग की जाने लगी. फायरिंग में एक पक्षक के अमरीश उम्र 28 वर्ष व अभिषेक शर्मा उम्र 20 वर्ष की मौत हो गई.

वहीं दूसरे पक्ष के श्यामबाबू शर्मा पिता लक्ष्मीनारायण शर्मा उम्र 51 वर्ष को गंभीर हालत में शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं दोनों परिवार के अन्य लोगों को चोटें आई है. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि सरकारी जमीन से लगी हुई रामअवतार शर्मा की करीब 35 बीघा जमीन है, वहीं श्यामबाबू शर्मा की ीाी इसी जमीन से लगी 40 बीघा जमीन है. दोनों पक्षों के लोग बंजर पड़ी जमीन को अपने अधिपत्य में लेकर खेती करना चाहते रहे. आज इसी मंशा से अमरीश व अभिषेक शर्मा ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए, इस बात की खबर मिलते ही दूसरे पक्ष के लोग भी पहुंच गए. इसके बाद ही टकराव के हालात निर्मित हो गए. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी हाईकोर्ट के नए कार्यवाहक चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा बने, शील नागू पंजाब-हरियाणा के सीजे नियुक्त

भीषण बाढ़ से असम में 56 की मौत, एमपी-राजस्थान सहित 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट ने सऊदी अरब-बांग्लादेशी के दूतावासों को जारी किया नोटिस, विदेशी नागरिकों की मांगी जानकारी

जैन संत आचार्य विराग सागर महाराज ने ली समाधि, एमपी में शोक की लहर

एमपी के जबलपुर में बड़ा हादसा, मोटरसाइकिल पर पिकअप वाहन पलटा, 3 की मौत