44 दिन मंगल और गुरु की युति, सभी राशियों पर प्रभाव

44 दिन मंगल और गुरु की युति, सभी राशियों पर प्रभाव

प्रेषित समय :21:01:43 PM / Fri, Jul 12th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

13 जुलाई से भूमि पुत्र,रक्त कारक, युद्ध का अधिष्ठाता, आकाश मंडल के सेनापति मंगल महाराज वृषभ राशि में आ रहे है, जहा  गुरु देव पहले से ही विद्यमान है, यहां मंगल और गुरु की युति हो जाएगी यह मंगल के लिए सबसे उत्तम स्थिति है, गुरु  और मंगल आपस में परम मित्र भी है, कई राशियों में ये दोनों ग्रह कारक ग्रह की भूमिका निभाते है सिंह,कर्क,मेष,वृश्चिक, धनु और मीन राशि मे ये ग्रह परम कारक होते है,44 दिन वृषभ राशि में इनकी युति अति शुभ और योगाकारी फल देगी, विश्व स्तर में मंगल और गुरु की युति के शुभ परिणाम मिलेंगे.
*शनि की दृष्टि हटेगी* पिछले  45 दिन से मंगल महाराज मेष  राशि में शनि की नीच राशि और नीच दृष्टि मे थे, जैसे ही 13 जुलाई को ये वृषभ राशि में आयेंगे, वैसे ही शनि की दृष्टि से मुक्त हो  जाएंगे,वृषभ राशि में मंगल  गुरु की युति विश्व में शांति  लाएगी.
*रूस यूक्रेन युद्ध में शांति वार्ता होगी.
*फिलिस्तीन और इजराइल युद्ध में शांति वार्ता आगे बढ़ेगी.
*खाद्य पदार्थों की कीमतों में लगाम लगेंगी.
*शेयर मार्केट तेजी की ओर जाएगा.
*कीमती धातुओं की तेजी में लगाम लगेंगी.
*विश्व स्तर में दंगा आगजनी दुर्घटना आदि में कमी आएगी 
*सेना और पुलिस का बल बढ़ेगा
*आतंकी तत्वों पर कड़ी कार्यवाही होगी.
*मेष,कर्क,सिंह, वृश्चिक,धनु और मीन राशि के लिए शुभ समय.
*मिथुन,कन्या, वृषभ,तुला राशि वालो के लिए अशुभ समय.
*मकर और कुंभ राशि वालों के लिए सामान्य समय.
*मंगली गुरु की युति किसानों के लिए भी शुभ रहेगी, देश में मानसून अच्छा रहेगा.
*सभी राशियों के लिए परिणाम*
*मेष* मान सम्मान में वृद्धि होगी, संतान,शिक्षा, प्रतियोगी कार्यों में सफलता का योग.
*वृषभ* इस राशि वाहन, जनता आदि से जुड़े कार्यों में सावधानी रखना चाहिए, क्रोध से बचना चाहिए.
*मिथुन* शानदार समय, पराक्रम में वृद्धि, साहसी कार्यों में सफलता के योग, खिलाड़ी,सेना, पुलिस आदि के लिए शुभ समय.
*कर्क* बड़बोलेपन से बचें, आर्थिक क्षेत्र में सफलता का योग, भूमि, भवन आदि से लाभ का योग.
*सिंह* इस राशि के लिए चुनौतीपूर्ण लेकिन सफलता दायक समय, पदोन्नति, अधिकार वृद्धि का योग, संतान व मित्रों से अच्छी खबर मिलेगी.
*कन्या* इस राशि के लिए अशुभ समय, आर्थिक और शारीरिक तौर पर समस्या में वृद्धि होगी, संयम और धैर्य से समय गुजारे.
*तुला* इस राशि के लिए लाभ पूर्ण समय, आर्थिक लाभ मिलेगा, व्यापार, नौकरी में लाभ का योग, वाणी संयम रखें.
*वृश्चिक* महत्वपूर्ण समय, अधिकार वृद्धि, पदोन्नति आदि का योग, शुभ समय का लाभ उठाए.
*धनु* शुभ समय, राज्य से मान सम्मान में वृद्धि होगी, संतान, शिक्षा आदि के लिए शुभ समय, विशेष क्षेत्र में चयन होगा.
*मकर* अशुभ समय, ध्यान रखें,
मकान,वाहन, खाली प्लॉट आदि को लेकर विवाद हो सकता है, सावधानी से वाहन चलाये, विवादों से बचें.
*कुंभ* इस राशि के लिए अच्छा समय,कर्मक्षेत्र में सक्रियता और ऊर्जा में वृद्धि होगी, संयम और जल्दबाजी नहीं करेंगे तो अच्छे परिणाम मिलेंगे.
*मीन* रोग, ऋण, शत्रु कर नाश होगा, आर्थिक क्षेत्र में जटिल समस्याओं का समाधान प्राप्त होगा, चुनौती पूर्ण कार्यों में सफलता मिलेगी.
*विशेष* मिथुन,कन्या, तुला मकर राशि वाले राम जी जुड़ा हुआ कोई भी स्तोत्र का पाठ करे, मंगल रक्षा कवच स्तोत्र का पाठ करे, भात पूजन करवाए.

*प.चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु"
     9893280184

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कुंडली के अनुसार साढ़ेसाती या ढैय्या के प्रभाव में बिना किसी कारण कलंक और बदनामी

जन्म कुंडली के अनुसार अष्टम भाव में गुरू का प्रभाव

कुंडली में षोडश वर्ग को समझे फिर देखें फलादेश की सटीकता व सफलता

जन्म कुंडली के सप्तम भाव में सूर्य शनि की युति हो तो दो शादी के योग

ज्योतिष में जन्मकुंडली के आठवें शनि से लोग क्यों डरते हैं?