महिलाएं अपने घर और ऑफिस के काम और फैमिली का ख्याल रखने में इतनी व्यस्त रहती हैं कि खुद का ख्याल रखना भूल जाती हैं. कभी भी खाती हैं, कुछ भी खा लेती हैं, नींद 7-8 घंटे नहीं लेती हैं. एक्सरसाइज करने के लिए वक्त नहीं निकाल पाती हैं. अगर आप भी ऐसा करती हैं तो आपकी सेहत के लिए ये ठीक नहीं है. आप 30-35 की उम्र में ही कई समस्याओं से ग्रस्त हो सकती हैं. आपकी हड्डियां कमजोर हो सकती हैं. मोटापा, डायबिटीज, हार्ट डिजीज, स्किन और हेयर संबंधित समस्याएं शुरू हो सकती हैं. कम उम्र में ही आपके चेहरे पर बुढ़ापा नजर आ सकता है. ऐसे में आप अपने लिए समय निकालें और 30 मिनट ही सही, एक्सरसाइज करें. बैलेंस डाइट लें. प्रॉपर नींद लें. जब आप स्वस्थ रहेंगी तभी आप अपने परिवार का ध्यान रख सकेंगी.
खुद को हेल्दी रखने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपनी डाइट में कुछ सुपरफूड्स को शामिल करें. ये फूड्स ऐसे हैं जो टीनएज लड़कियों से लेकर मेनोपॉज की उम्र या उससे भी आगे की हर उम्र की महिलाओं के लिए बेहद आवश्यक, फायदेमंद और जरूरी हैं. ये फूड्स आपको एनीमिया, पीसीओएस, थायरॉएड, नींद से संबंधित समस्या, खराब पाचन आदि समस्याओं से छुटकारा दिलाने में बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
महिलाओं के लिए 13 हेल्दी फूड्स
1. आंवला- आंवला में मौजूद विटामिन सी बालों और त्वचा की समस्याओं (एंटीऑक्सीडेंट होता है) को रोकता है. शरीर में ऊर्जा के स्तर में सुधार करता है. यह आयरन को अवशोषित करने में भी मदद करता है, जो हार्मोनल संतुलन के लिए जरूरी है. फल, पाउडर, जूस, कैंडी आदि के रूप में आप आंवले का सेवन कर सकती हैं.
2. अनार- हार्ट की समस्याओं से बचे रहने के लिए आप अनार खाएं. साथ ही अनार प्रजनन क्षमता और आंतों के लिए भी बढ़िया फल है. इसके फायदे पाने के लिए आप सप्ताह में एक/दो बार इसका सेवन करें.
3. पपीता- इसमें मौजूद लाइकोपीन सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना कम कर सकता है. आप पपीते का सेवन सप्ताह में एक/दो बार जरूर करें.
4. कद्दू के बीज- मैग्नीशियम से भरपूर महिलाओं को होने वाली कॉमन हेल्थ प्रॉबलम्स को दूर रखने के साथ ही मासिक धर्म में ऐंठन और पीएमएस के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकता है.
5. तिल – तिल का सेवन करने से आपके बाल और हड्डियों की सेहत लंबी उम्र तक दुरुस्त बनी रहेगी.
6. सूरजमुखी के बीज- एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन को संतुलित करते हैं. इसे आप पुडिंग, सूप, सलाद, स्मूदी आदि में रोस्ट करके सेवन कर सकती हैं. इन सभी बीजों जैसे कद्दू, तिल, सूरजमुखी के बीजों को प्रतिदिन 1 चम्मच सेवन कर सकती हैं.
7. किशमिश – इनमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम और विटामिन डी होता है, जो हड्डियों को स्वस्थ रखते हैं. साथ ही शरीर में आयरन की कमी भी नहीं होती है. बेस्ट तरीका है कि आप रात भर 5 किशमिश पानी में भिगोई हुई प्रतिदिन खा सकती हैं.
8. रागी- आयरन और कैल्शियम से भरपूर होता है, जो बेहद पौष्टिक है. रोजाना मुट्ठी भर रागी ( Ragi) का सेवन किया जा सकता है.
9. खजूर – इसके सेवन से आपको पेट भरे होने का अहसास होता है, जिससे आप अत्यधिक खाने से बची रह सकती हैं. इस तरह वजन कंट्रोल में रहेगा. आप रोजाना 2-3 खजूर खा सकती हैं.
10. शतावरी- गर्भावस्था, स्तनपान, रजोनिवृत्ति और यहां तक कि प्रजनन क्षमता के लिए बेहतरीन जड़ी बूटी है शतावरी. महिलाएं शतावरी का सेवन पाउडर, दाने या घी के रूप में कर सकती हैं.
11. अखरोट- इसमें अल्फा-लिनोलेनिक एसिड (एएलए) होता है, जो एक ओमेगा-3 एसिड है. इसके सेवन से सूजन को कम करने के में मदद मिलती है. आप रोजाना 3-5 रात भर भिगोए हुए अखरोट खा सकती हैं.
12. पिस्ता- इनमें एंटीऑक्सिडेंट और फाइटो-केमिकल होते हैं जो रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार करते हैं. इससे आप जल्दी-जल्दी बीमार नहीं होंगी, इंफेक्शन और रोगों से भी बचाव होगा. आप रोजाना मुट्ठी भर पिस्ता खा सकती हैं.
13. घी- शतावरी के बाद महिलाओं के लिए दूसरा सबसे अच्छा खाद्य पदार्थ है घी. यह उम्र बढ़ने (delays ageing) में देरी करता है. अंडे की क्वालिटी, पाचन, बाल और त्वचा की सेहत में सुधार करता है. आप घी को डाइट में सीमित मात्रा में जरूर शामिल करें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-JABALPUR: एल्गिन अस्पताल के गेट पर महिला ने बच्चे को दिया जन्म..!
OMG: सेक्स के दौरान किसी दूसरी महिला का नाम लेने पर भड़की पत्नी, काट दिया पति का प्राइवेट पार्ट
अमेरिका की रहने वाली महिला अपना घर चलाने के लिए करती है पुरुषों की बेइज्जती