OMG: पिता ने सोशल मीडिया पर वायरल किए बेटी के प्राइवेट वीडियो, मां ने दर्ज कराई एफआईआर

OMG: पिता ने सोशल मीडिया पर वायरल किए बेटी के प्राइवेट वीडियो, मां ने दर्ज कराई एफआईआर

प्रेषित समय :16:17:08 PM / Sun, Jul 14th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

उडुपी (केरल). एक महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है. महिला ने पति पर हैरान करने वाला आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि उसके पति ने 18 साल की बेटी के प्राइवेट वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं. पिता से परेशान होकर बेटी ने खुदकुशी करने की कोशिश की और फिनाइल पी लिया. उसे एक सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. उसकी हालत काफी नाजुक है.

ये मामला केरल के उडुपी जिले का है. अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाते हुए महिला ने कई बड़े खुलासे किए हैं. महिला की 18 साल की बेटी है. बेटी को एक रिश्तेदार से प्यार हो गया था. इस बात से युवती के पिता नाराज चल रहे थे. उन्होंने बेटी के बॉयफ्रेंड को घर बुलाकर खूब पीटा और जबरदस्ती उसके फोन से सारी प्राइवेट फोटो और वीडियोज ले ली. जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. अब ये फोटोज और वीडियो वायरल हो गए.

पत्नी और बेटी को पीटा

महिला के अनुसार जब उसने फोटो और वीडियोज सोशल मीडिया पर अपलोड करने का विरोध किया तो पति ने महिला और बेटी दोनों को पीटा. दोनों काफी बुरी तरह से घायल हो गई थीं. वीडियो वायरल होने के बाद शर्म से तार-तार होकर बेटी ने शुक्रवार को अपनी जान लेनी चाही और उसने फिनाइल की पूरी बोतल पी डाली. युवती को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. घटना के अगले दिन शनिवार को महिला ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

पुलिस कर रही है जांच

रिपोर्ट के अनुसार युवती की हालत काफी गंभीर है. उसे उडुपी के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. युवती का इलाज चल रहा है और अभी तक उसे होश नहीं आया है. पुलिस के अनुसार शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलकर्मचारी भ्रमण के लिये हवाई मार्ग से जायेंगे केरल, WCREU ने करवाये कई निर्णय

कुवैत में मारे गए 45 भारतीयों के शव विशेष विमान से आज पहुंचेंगे केरल

कुवैत में भीषण अग्नि हादसा: बिल्डिंग में आग, 41 की मौत, मरने वालों में 40 भारतीय, 5 केरल निवासी

राहुल गांधी वायनाड के लोगों को लोकसभा चुनाव जीतने पर धन्यवाद देने केरल पहुंचे

मानसून केरल पहुंचा, 27 जून तक दिल्ली आने की संभावना, राजधानी दिल्ली में हीटस्ट्रोक से पहली मौत