महाराष्ट्र : लाड़ला भाई योजना में बेरोजगार लड़कों को मिलेंगे हर महीने 10 हजार रुपए, सरकार का ऐलान

महाराष्ट्र : लाड़ला भाई योजना में बेरोजगार लड़कों को मिलेंगे हर महीने 10 हजार रुपए, सरकार का ऐलान

प्रेषित समय :14:50:56 PM / Wed, Jul 17th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

मुंबई. लाडली बहन योजना की तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार ने लाडला भाई योजना का ऐलान किया है. सीएम शिंदे ने यह ऐलान आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर पंढरपुर के वि_ल मंदिर में दर्शन करने के बाद किया. मुख्यमंत्री लाडली बहन के बाद लाडला भाई योजना की जानकारी देते हुए सीएम शिंदे ने बताया कि 12वीं पास करने वाले युवाओं को महाराष्ट्र सरकार हर महीने 6 हजार रुपये देगी.

डिप्लोमा करने वाले युवाओं को 8 हजार रुपये दिए जाएंगे, वहीं ग्रेजुएट युवाओं को 10 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार की नजर में लड़का-लड़की में फर्क नहीं है, यह योजना बेरोजगारी का समाधान लाएगी. लाडला भाई योजना में युवाओं को फैक्ट्रियों में अप्रेंटिसशिप मिलेगी और सरकार की तरफ से उन्हें वजीफा दिया जाएगा. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार हाल ही में लाडली बहना योजना लाई थी, जिसके तहत 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच की सभी पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले उद्धव ठाकरे ने भी महाराष्ट्र में बेरोजगार युवाओं का मुद्दा उठाया था. उन्होंने विधानसभा सत्र के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मैं मध्य प्रदेश की लाडली योजना की तरह ही महाराष्ट्र के युवाओं के लिए लडक़ों के लिए योजना लाने की मांग करता हूं. आज लड़की और लड़कों में कोई फर्क नहीं है. ऐसे में हमें लड़कों और लड़कियों को एक समान ऐसी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र : नवी मुंबई में एक्सप्रेस-वे पर बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत, 49 घायल

महाराष्ट्र : हिंगोली में 4.5 तीव्रता का आया भूकंप, मची अफरातफरी, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र : अमरावती सेंट्रल जेल के अंदर बड़ा ब्लास्ट, बॉल के अंदर विस्फोटक रखकर फेंका, मची अफरातफरी

महाराष्ट्र : पुणे में मिले जीका वायरस के 6 केस, मरीजों में दो प्रेग्नेंट महिलाएं भी शामिल

महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा, विपरीत दिशा से आ रही कार ने दूसरी गाड़ी को मारी टक्कर, 6 की मौत, कई गंभीर

महाराष्ट्र में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, बच्चे के पैर का करना था ऑपरेशन कर दिया खतना