मुंबई. मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर नवी मुंबई के इलाके में बीती रात एक एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत हो गई और 49 अन्य घायल हो गये. घायलों में सात-आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना सोमवार-मंगलवार आधी रात के बाद करीब एक बजे की है. बस में सवार सभी लोग डोंबिवली, नीलजे लोढ़ा के रहने वाले थे. वे भगवान विठ्ठल के दर्शन के लिए पनवेल से पंढरपुर जा रहे थे. बस एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रैक्टर से टकरा गई. बस में 54 लोग सवार थे.
नवी मुंबई जोन-2 के उपायुक्त विवेक पानसरे ने बताया कि 45 घायलों को एमजीएम अस्पताल भेजा गया है जबकि अन्य को सरकारी अस्पताल ले जाया गया है. डॉक्टरों ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है. सात-आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं जबकि अन्य घायल खतरे से बाहर हैं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस सीधे सड़क से नीचे जा गिरी. रात में ही बचाव कार्य किया गया और क्रेन की मदद से बस को भी मौके से हटाया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र : अमरावती सेंट्रल जेल के अंदर बड़ा ब्लास्ट, बॉल के अंदर विस्फोटक रखकर फेंका, मची अफरातफरी
महाराष्ट्र : पुणे में मिले जीका वायरस के 6 केस, मरीजों में दो प्रेग्नेंट महिलाएं भी शामिल
महाराष्ट्र में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, बच्चे के पैर का करना था ऑपरेशन कर दिया खतना