UP: उन्नाव में स्कार्पियो पलटने से 5 की मौत, आगरा-एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा, कार के उड़े परखच्चे

UP: उन्नाव में स्कार्पियो पलटने से 5 की मौत, आगरा-एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा, कार के उड़े परखच्चे

प्रेषित समय :16:23:00 PM / Fri, Jul 19th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

उन्नाव. यूपी उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित बहलोलपुर गांव के पास बीती गुरुवार देर शाम ओवरटेक करने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार तीन की मौत और तीन जख्मी हो गए. हादसा उस समय हुआ जब कार सवार दिल्ली से फैजाबाद जा रहे थे. यूपीडा व पुलिस टीम ने घायलों को सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया. जहां हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां देर रात दो युवकों ने दम तोड़ दिया. एक युवक का इलाज कानपुर रेफर किया गया.

जानकारी के अनुसार बस्ती थाना परशुरामपुर गांव के रहने वाले राज कुमार सिंह का बेटा महेंद्र सिंह अपने साथी अयोध्या थाना नया बाजार के बिलासपुर गांव निवासी वैभव पांडेय व यही के रहने वाले मनोज सिंह (45) पुत्र समर बहादुर सिंह, अरविंद सिंह (40) पुत्र भगवान सिंह और आशीष कुमार (45) पुत्र मिठाई लाल तथा नयाबाजार निवासी अनुज पांडेय के साथ कार में सवार होकर दिल्ली से फैजाबाद जा रहे थे.

शाम को बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे स्थित बहलोलपुर गांव के पास ओवरटेक करते समय कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार छह लोग जख्मी हो गए. जानकारी पर पुलिस व यूपीडा टीम से रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को सीएचसी बांगरमऊ भिजवाया. जहां डॉक्टर ने वैभव पांडेय, मनोज सिंह व अरविंद सिंह को मृत घोषित कर दिया. हादसे में जख्मी महेंद्र व आशीष तथा अनुज पांडेय को प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. जिला अस्पताल में कुछ देर उपचार के बाद महेंद्र और अनुज पांडे ने भी दम तोड़ दिया. कुल पांच लोगों की मौत होने के बाद हड़कंप मचा रहा. एक घायल आशीष का इलाज चलता रहा.

हादसे की जानकारी पर जिला अस्पताल पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज ने घायल से घटना की जानकारी ली. उधर हादसे की सूचना पर एसडीएम नम्रता सिंह, सीओ अरविंद कुमार ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 15 कोच पटरी से उतरे, 3 पलटे, 4 की मौत, 20 गंभीर

मनोज जोशी और मंजरी फडनिस की हिंदी फिल्म 'द यूपी फाइल्स' 26 जुलाई को होगी रिलीज़

यूपी : सीएम योगी ने बुलडोजर एक्शन पर लगाई रोक, सैकड़ों परिवारों को मिली राहत

यूपी की अनूठी बारात: हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा दूध कारोबारी, दुल्हन की विदाई देखने उमड़ी भीड़