बीकानेर. बीकानेर में गुरुवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. भारतमाला रोड महाजन के जैतपुर टोल के पास एक तेज रफ्तार कार ने आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मार दी. इस हादसे मरने वाले सभी एक ही परिवार के लोग थे. हादसे के बाद कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए.
जानकारी के अनुसार हरियाणा नम्बर की कार में हनुमानगढ़ के डबवाली के रहने वाले थे. मरने वाले सभी लोग कार में सवार थे. हादसा इतना भयावह था कि कार आगे से पुरी चकनाचूर हो गयी थी.
वहीं हादसे के बाद घंटो तक गाड़ी में मौजूद लोग फंसे रहे. काफी मशक्कत के बाद उन्हें निकाला गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के वक्त कार से दो यात्री उछलकर सड़क पर गिर गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया. हादसे में मृतकों की पहचान आरती, डूबू, भूमिका, नीरज कुमार, शिव कुमार के रूप में हुई है. हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है. जानकारी मिलने के बाद लूणकरणसर सीओ टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस को बुलाया. हादसा इतना भयानक था कि अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार में सड़क हादसा, टुकड़े में बंटी कार, पति-पत्नी सहित 3 मौत
पंजाब के होशियारपुर में बड़ा सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, मृतकों में बच्चा भी शामिल
राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा: बोलेरो की ब्रेजा से भिड़ंत, नानी-दोहिते की मौत, 9 बच्चों समेत 20 घायल
उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, दो कारों की सीधी टक्कर में चार की मौत, चार अन्य घायल