बुध के सिंह राशि में प्रवेश करने से विभिन्न राशि वाले लोगों पर क्या प्रभाव होंगे

बुध के सिंह राशि में प्रवेश करने से विभिन्न राशि वाले लोगों पर क्या प्रभाव होंगे

प्रेषित समय :20:48:35 PM / Fri, Jul 19th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

*19 जुलाई आज रात 8 बजकर 46 मिनट पर बुध सिंह राशि में प्रवेश करेंगे और 22 अगस्त की सुबह 6 बजकर 38 मिनट तक सिंह राशि में ही गोचर करते रहेंगे, उसके बाद कर्क राशि में प्रवेश कर जायेंगे. देखिये यहां कंफ्यूज न होइये बता दूँ की इस बीच, 5 अगस्त की सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर बुध सिंह राशि में ही वक्री होंगे यानी उल्टे गति से गोचर करने लगेंगे और उल्टे गति से चलते हुए 22 अगस्त की सुबह 6 बजकर 38 मिनट पर कर्क राशि में प्रवेश कर जायेंगे.

बुध के सिंह राशि में इस प्रवेश से विभिन्न राशि वाले लोगों पर क्या प्रभाव होंगे, बुध उनकी जन्मपत्रिका में किस स्थान पर गोचर करेंगे, साथ ही बुध की शुभ स्थिति के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिये आपको क्या उपाय करने चाहिए, अब हम इस सबकी चर्चा करेंगे.

मेष राशि- बुध का ये गोचर आपके पांचवें स्थान पर होगा. जन्मपत्रिका के पांचवे स्थान का सम्बन्ध हमारे संतान, बुद्धि, विवेक और रोमांस से है. बुध के इस गोचर के प्रभाव से आप बहुत खुश रहेंगे.लोग आपकी बातों को तरजीह देंगे. समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा. इस दौरान आपको किसी पैतृक संपत्ति से फायदा हो सकता है. जिन लोगों ने अपने घर में गाय पाल रखी है, उनकी संतान और जीवनसाथी के लिये भी स्थिति अच्छी रहेगी.लिहाजा 22 अगस्त तक हर तरह से अपनी वृद्धि सुनिश्चित करने के लिये- गाय को हरा चारा खिलाएं.

वृष राशि- बुध गोचर आपके चौथे स्थान पर होगा. जन्म पत्रिका के चौथे स्थान का सम्बन्ध हमारे भवन, भूमि, वाहन तथा माता से है. बुध के इस गोचर के प्रभाव से जीवन में माता-पिता का सुख मिलता रहेगा. धन के साथ ही आपकी आयु में भी बढ़ोतरी होगी. सरकारी कार्यों से आपको लाभ मिलेगा. आपकी उन्नति सुनिश्चित होगी. इस दौरान आप धैर्यवान बने रहेंगे. लिहाजा बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए- बुध के मंत्र का जप करें. मंत्र है- ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:.

मिथुन राशि- बुध गोचर आपके तीसरे स्थान पर होगा. जन्मपत्रिका के तीसरे स्थान का सम्बन्ध हमारे पराक्रम, भाई-बहन तथा यश से है. बुध के इस गोचर से भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे. साथ ही इस दौरान आप दूसरों के सामने अपने आपको अच्छे से प्रेजेन्ट कर पायेंगे. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी. आपको अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा. लिहाजा बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए- रात को हरे मूंग भिगोकर अगले दिन सुबह जानवरों को खिला दें.

कर्क राशि- बुध का ये गोचर आपके दूसरे स्थान पर होगा. जन्मपत्रिका के दूसरे स्थान का सम्बन्ध हमारे धन तथा स्वभाव से है. बुध के इस गोचर से आपका बिजनेस अच्छा चलेगा.आप आर्थिक रूप से मजबूत रहेंगे. इस दौरान आपकी बौद्धिक क्षमता भी अच्छी रहेगी.आप खुद में मस्त रहने की कोशिश करेंगे और अपनी वाणी से सारे कामों को अच्छे से पूरा कर लेंगे. इस दौरान आप कलम को अपनी ताकत बनायेंगे. लिहाजा बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये और किसी भी तरह की अशुभ स्थिति से बचने के लिए- आपको चांदी की कोई चीज़ धारण करनी चाहिए.

सिंह राशि- बुध का ये गोचर आपके पहले यानि लग्न स्थान पर होगा. जन्मपत्रिका में लग्न यानि पहले स्थान का सम्बन्ध हमारे शरीर तथा मुख से है. बुध के इस गोचर से आपको अपनी मेहनत के बल पर हर तरह की सुख-सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही जीवन में भरपूर यश-सम्मान मिलेगा.जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे. इस राशि की महिलाओं के लिये भी स्थिति अच्छी रहेगी. आपको करियर में लाभ की प्राप्ति होगी. साथ ही आपकी संतान को भी लाभ के अवसर मिलेंगे.लिहाजा बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए- आपको हरे रंग के कपड़े पहनना अवॉयड करना चाहिए. साथ ही जितना हो सके, हरे रंग की चीज़ों का दान करना चाहिए.

कन्या राशि- बुध गोचर आपके बारहवें स्थान पर होगा. जन्मपत्रिका के बारहवें स्थान का सम्बन्ध आपके व्यय तथा शय्या सुख से है. बुध के इस गोचर के प्रभाव से अपना काम निकलवाने के लिये झूठ बिलकुल ही ना बोले.इस बीच आपको किसी पर सन्देह करने से बचना चाहिए. कार्यस्थल पर भी सबके साथ अच्छा व्यवहार बनाने की जरूरत है. अगर आप इस दौरान कोई नया वाहन लेने की सोच रहे हैं, तो ध्यान रहे कि हरे रंग का वाहन बिल्कुल न लें. लिहाजा बुध के अशुभ फलों से बचने के लिये- श्री गणेश भगवान की पूजा करें और इस दौरान किसी से किये गये वायदों को पूरा जरूर करें.

तुला राशि- बुध गोचर आपके ग्यारहवें स्थान पर होगा. जन्मपत्रिका के ग्यारहवें स्थान का सम्बन्ध हमारे आय तथा इच्छाओं की पूर्ति से होता है. बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको अपनी आमदनी में बढ़ोतरी के लिए कोशिशें जारी रखनी चाहिए. साथ ही व्यर्थ की चीजों पर पैसे खर्च करने से और बिना वजह अपना समय बर्बाद करने से आपको बचना चाहिए. इस दौरान आपकी कोई इच्छा पूरी होगी. लिहाजा बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए- मां दुर्गा को हरे रंग का दुपट्टा चढ़ाएं.

वृश्चिक राशि-बुध गोचर आपके दसवें स्थान पर होगा. जन्मपत्रिका के दसवें स्थान का सम्बन्ध हमारे करियर, राज्य तथा पिता से होता है. बुध के इस गोचर से आप प्रसन्नचित्त रहेंगे. इस दौरान आपको अपने काम से और कार्यस्थल से बहुत लगाव होगा. आप सबके चहेते भी होंगे. आपको अपने कामों में दूसरों से हर समय मदद मिलेगी. आपके पास हर तरह के सुख-साधन भी मौजूद होंगे. लिहाजा बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये- मन्दिर में मिट्टी का घड़ा दान करें.

धनु राशि- बुध का ये गोचर आपके नवें स्थान पर होगा. जन्मपत्रिका के नौवें स्थान का सम्बन्ध हमारे भाग्य से होता है. बुध के इस गोचर से आपको भाग्य का उतना साथ नहीं मिल पायेगा, जितना आपको उम्मीद है. आगे बढ़ने के लिये आपको खुद ही मेहनत करनी होगी. साथ ही आपको इस दौरान किसी से किये गये वायदों को पूरा करने से पीछे नहीं हटना चाहिए. लिहाजा बुध के शुभ फल पाने के लिये- आपको हरे रंग की चीज़ों को उपयोग में लाने से बचना चाहिए.

मकर राशि- बुध का ये गोचर आपके आठवें स्थान पर होगा. जन्मपत्रिका के आठवें स्थान का सम्बन्ध हमरे आयु से है. बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपकी बौद्धिक क्षमता मजबूत होगी. आप शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहेंगे. लिहाजा बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये- बुध के मंत्र का 11 बार जप करें. मंत्र है – ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:.

कुम्भ राशि- बुध का ये गोचर आपके सातवें स्थान पर होगा. जन्मपत्रिका के सातवें स्थान का सम्बन्ध हमारे जीवनसाथी से है. बुध के इस गोचर से आपको जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. इस दौरान आपकी कलम की ताकत बड़े से बड़े शत्रु को भी परास्त करने का काम करेगी. इसके अलावा कोर्ट-कचहरी के मामले में चीज़ें आपके पक्ष में रहेगी. लिहाजा इन सब चीजों का लाभ पाने के लिए- आपको मंदिर में भिगोये हुए हरे मूंग का दान करना चाहिए.

मीन राशि- बुध का ये गोचर आपके छठे स्थान पर होगा. जन्मपत्रिका के छठे स्थान का सम्बन्ध हमारे मित्र, शत्रु तथा स्वास्थ्य से है. बुध के इस गोचर से आपका व्यापार सामान्य रूप से चलता रहेगा. इस दौरान घर के बुजुर्गों का ज्यादा ध्यान रखना चाहिए. आंख संबंधी कोई समस्या है तो लापरवाही ना बरतें. लिहाजा बुध की अशुभ स्थिति से बचने के लिये- घर की महिला अपने बायें हाथ में चांदी का छल्ला पहनें.
Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कुंडली के अनुसार साढ़ेसाती या ढैय्या के प्रभाव में बिना किसी कारण कलंक और बदनामी

जन्म कुंडली के अनुसार अष्टम भाव में गुरू का प्रभाव

कुंडली में षोडश वर्ग को समझे फिर देखें फलादेश की सटीकता व सफलता

जन्म कुंडली के सप्तम भाव में सूर्य शनि की युति हो तो दो शादी के योग

ज्योतिष में जन्मकुंडली के आठवें शनि से लोग क्यों डरते हैं?