इन दिनों सोशल मीडिया पर रोटी वाली लड़की का भी वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये लड़की कभी केले का पराठा बनाती है, तो कभी अंडा पराठा. कई बार ये जूस भी लोगों को बेचती है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पूई रोटी लेडी (PUY ROTI LADY) ने शेयर किया है. पूई थाईलैंड की रहने वाली हैं और वे पराठे का ठेला लगाती हैं. इस बिजनेस में उनका साथ उनकी बहन देती है. अनोखे अंदाज में दोनों बहनें लोगों को पराठा परोसती हैं. एक वीडियो में जहां पूई की बहन ने केले के टुकड़े-टुकड़े करके उसे पतले बेले गए पराठे के अंदर डाल दिया और अच्छे से पक जाने के बाद क्रीम लगाकर लोगों को खाने को दिया. तो इस वीडियो में उसी अंदाज में पूई की बहन अंडे को पराठे के अंदर डालती हैं और उसे बड़े सलीके से सजाकर कस्टमर को खाने के लिए देती हैं.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये लड़की आंटे के लोई को पतले कागज की तरह बेलती है. ऐसा लगता है जैसे वो रूमानी रोटी बना रही हो. फिर उसे कड़ाही में पड़े तेल के ऊपर बिछा देती है. इसके बाद वो उसके ऊपर अंडे को फोड़ती है और अच्छे से पकाती है. पूरी तरह से कुरकुरा हो जाने के बाद उसके ऊपर क्रीम और नमक डालकर कागज में लपेट देती है. इसके बाद वो उसे कस्टमर को खाने के लिए दे देती है. लड़की का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. चंद घंटों के अंदर ही लड़की के इस वीडियो पर 4 लाख 75 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है और खूब कमेंट्स भी आ रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रिश्ते में प्यार से ज्यादा होती है लड़ाई तो इस तरह डील करें सिचुएशन
OpenAI ने पेश किया सस्ता और छोटा AI मॉडल GPT-4o mini
Ind vs Pak women's Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
Bangladesh: आरक्षण में अब तक 105 की मौत, पूरे देश में कर्फ्यू, सड़कों पर उतरी सेना
रिश्ते में प्यार से ज्यादा होती है लड़ाई तो इस तरह डील करें सिचुएशन
OpenAI ने पेश किया सस्ता और छोटा AI मॉडल GPT-4o mini
Ind vs Pak women's Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
Bangladesh: आरक्षण में अब तक 105 की मौत, पूरे देश में कर्फ्यू, सड़कों पर उतरी सेना