रिश्ता

रिश्ता

प्रेषित समय :21:01:50 PM / Sun, Jul 21st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पल्लवी भारती
मुजफ्फरपुर, बिहार

कहां पर बोलना है और कहां पर बोल जाते हैं, 
जहां खामोश रहना वहां मुंह खोल जाते हैं, 
समाज का यही उसूल है, कोई पास तो कोई दूर है,
रिश्तों में नजदीकियां नहीं, यहां कोई अपना नहीं,
किसी की आंखों में खुशी, किसी की नमी है,
जिसकी गोद में पल-बढ़ कर मनुष्य का अस्तित्व बना,
जिसके नाम से समाज में पहचान और सम्मान बढ़ा,
एक दिन सब भुलाये जाते हैं, फोन पर रिश्ते निभाए जाते हैं,
जमाने से बने-बनाए रिश्ते, पल भर में भुलाये जाते हैं, 
जहां खामोश रहना है हमें, वहां पर मुंह खोल जाते हैं।।

चरखा फीचर

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कविताएं: लुप्त होती एक भाषा / एक लड़की का सपना

दो कविताएं: क्या है चरखा? / मेरा सपना

दो कविताएं: पुकार / तोड़ दूंगी ज़ंजीरें