JABALPUR: वीयू में एनआरआई कोटे से छात्रों को मिलेगा सीधे प्रवेश, एकेडमिक काउंसिल ने दी मंजूरी..!

JABALPUR: वीयू में एनआरआई कोटे से छात्रों को मिलेगा सीधे प्रवेश, एकेडमिक काउंसिल ने दी मंजूरी..!

प्रेषित समय :18:10:16 PM / Sun, Jul 21st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में स्थित नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय में छात्र एनआरआई कोटे से सीधे प्रवेश ले सकेगें. छात्रों को इसके लिए 30 अगस्त तक आवेदन करना होगा. यह पहला मौका है जब विदेशी स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए एनआरआई कोटा रखा गया है. पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है. एनआरआई कोटे की व्यवस्था प्रदेश के तीन शासकीय वेटरनरी कालेजों के साथ जिले के फिशरी कालेज में भी लागू होगी.

सूत्रों की माने तो इस तरह का फैसला लेने का उद्देश्य यह है कि वेटरनरी व फिशरी शिक्षा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छात्रों की भागीदारी बढ़ाना है. नानाजी देशमुख वेटरनरी विश्वविद्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि पूरी प्रक्रिया सिंगल विंडो के माध्यम से होगी. जिससे छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान एकैडमिक काउंसिल ने एनआरआई और विदेशी कोटे की सीटों पर प्रवेश दिलाने का निर्णय लिया है. एकैडमिक काउंसिल ने बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस व बैचलर ऑफ फिशरी साइंस के पाठ्यक्रमों के लिए 34 सीटें एनआरआई व विदेशी छात्रों के लिए आरक्षित की है. इसमें 10-10 सीट सभी शासकीय वेटरनरी कॉलेज के लिए आरक्षित की गई है.  एनआरआई व विदेशी छात्रों को पशुपालन महाविद्यालय जबलपुर, मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर के अलावा पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय महू और रीवा कॉलेज में आरक्षित सीटों पर सीधे प्रवेश दिया जाएगा छात्र 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

होम्योपैथी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए जबलपुर की डॉ. आंचल सिंह को दुबई में मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 20 को, पीडबलूडी मंत्री बोले-यह दिन होगा ऐतिहासिक, 100 भूमि पूजन भी होंगे

MP: जबलपुर में हाइवा से टकराया ट्रक, ड्राइवर-कंडक्टर जिंदा जले, शवों की नहीं हो सकी पहचान

जबलपुर रेल मंडल में श्री शशांक गुप्ता ने मंडल वाणिज्य प्रबंधक का पदभार संभाला