JABALPUR: बड़ा पत्थर रांझी में महिला ने शराब पीकर किया हंगामा, व्यापारियों ने बंद की दुकानें, लोगों ने बदला रास्ता..!

JABALPUR: बड़ा पत्थर रांझी में महिला ने शराब पीकर किया हंगामा, व्यापारियों ने बंद की दुकानें, लोगों ने बदला रास्ता..!

प्रेषित समय :17:26:19 PM / Tue, Jul 23rd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बड़ा पत्थर रांझी क्षेत्र में एक महिला ने शराब के नशे में जमकर किया हंगामा. दुकानदारों के साथ गाली गलौज कर पथराव किया. यहां तक कि राह चलते लोगों को खदेड़ रही थी. महिला को हंगामा करते देख व्यापारियों ने दुकाने बंद की और अपने घरों को चले गए. यहां तक कि राह चलते लोगों ने भी रास्ता बदलकर घर जाना उचित समझा. हंगामा कर रही महिला बीच बीच में डांस करती रही. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि थाना में फोन करने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.

बताया गया है कि बड़ा पत्थर रांझी क्षेत्र में आज दोपहर दो बजे के लगभग नशे करके पहुंची महिला ने दुकान से शराब खरीदकर पी. इसके बाद बाजार में हंगामा करना शुरु कर दिया. हंगामा कर रही महिला ने आसपास की दुकानों पर पथराव कर गाली गलौज शुरु कर दी. कुछ लोगों ने जब महिला को समझाइश देने की कोशिश की तो पत्थर लेकर खदेड़ दिया. महिला को हंगामा करते देख व्यापारियों ने दुकान बंद कर घर जाना ही उचित समझा. इसके बाद महिला राह चलते लोगों के साथ गाली गलौज करने लगी. सड़क पर शराब के नशे में महिला को डांस कर इधर से उधर घूम रही महिला के संबंध में कुछ लोगों ने रांझी थाना को भी सूचना दी. लेकिन थाना से कोई भी पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा. करीब एक घंटे तक महिला ने बाजार में हंगामा कर लोगों को परेशान किया. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि खबर मिलने के कुछ देर बाद ही महिला पुलिस पहुंच गई थी. जिन्होने शराब के नशे में धुत्त महिला के परिजनों को खबर देकर जांच के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया. पुलिस अब यह पता लगा रही है कि महिला ने स्वयं शराब पी या किसी ने उसे शराब पिलाई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

IMD ने एमपी, गुजरात सहित अगले 48 घंटों में इन 5 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

एमपी : सरकारी छात्रावास में एक साथ 40 से अधिक लड़कियां हुईं बीमार, 10 की हालत गंभीर

एमपी में खुलेगी नई इंडस्ट्रीज, जबलपुर में बनेगा रेडीमेड टेक्सटाइल स्किल सेंटर, छिंदवाड़ा को भी मिले 15 नए प्रोजेक्ट

एमपी: 4 बच्चे लेकर कुएं में कूद गई महिला; चारों बच्चों की मौत, पति की मारपीट से थी तंग

एमपी हाईकोर्ट के आदेश पर सरपंच, सचिव, तहसीलदार, एक महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज, फर्जी दस्तावेज पर जमीन बिकवाने का आरोप