#Kalashtami आज का दिनः गुरुवार, 25 जुलाई 2024, कांपता है काल जिनसे... वो हैं काल भैरव!

#Kalashtami आज का दिनः गुरुवार, 25 जुलाई 2024, कांपता है काल जिनसे... वो हैं काल भैरव!

प्रेषित समय :20:05:45 PM / Wed, Jul 24th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8875863494)
* कालाष्टमी - 27 जुलाई 2024
* कृष्ण अष्टमी प्रारम्भ - 21:19, 27 जुलाई 2024
* कृष्ण अष्टमी समाप्त - 19:27, 28 जुलाई 2024

* जिस दिन भगवान शिव भैरव के रूप में प्रकट हुए थे, उसे कालभैरव जयन्ती कहा जाता है. कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दौरान इसे मनाया जाता है. इसलिए हर कृष्ण पक्ष की अष्टमी, कालाष्टमी कहलाती है. 
* इस दिन काल भैरव का दर्शन-पूजन सर्व मनोकामना पूर्ण करता है. इस दिन प्रातः पवित्र नदी-सरोवर में स्नान के बाद  पितरों का श्राद्ध-तर्पण करके भैरव पूजा-व्रत करने से तमाम विघ्न समाप्त हो जाते हैं, दीर्घायु प्राप्त होती है.
* देवी भक्त कालाष्टमी के दिन काल भैरव के साथ-साथ देवी कालिका की पूजा-अर्चना-व्रत भी करते हैं. भैरव पूजा-आराधना करने से परिवार में सुख-समृद्धि के साथ-साथ स्वास्थ्य रक्षा और अकाल मौत से सुरक्षा भी होती है. 
* कालभैरव अष्टमी पर भैरव के दर्शन-पूजन मात्र से अशुभ कर्मों से मुक्ति  मिलती है, क्रूर ग्रहों के कुप्रभाव से छुटकारा मिलता है. 
* भोलेनाथ के भैरव स्वरूप की पूजा, उपासना करने वाले शिवभक्तों को भैरवनाथ की पूजा करके अर्घ्य देना चाहिए. 
* रात्रि जागरण करके शिव-पार्वती की कथा और भजन-कीर्तन करना चाहिए. भैरव कथा का श्रवण और आरती करनी चाहिए. 
* भगवान भैरवनाथ की प्रसन्नता के लिए उनके वाहन श्वान- कुत्ते को भोजन कराना चाहिए. 
* इस दिन प्रातः पवित्र नदी-सरोवर में स्नान करके  पितरों का श्राद्ध-तर्पण करके भैरव-पूजा-व्रत करने से सारे विघ्न समाप्त हो जाते हैं. 
* अकाल मृत्यु से रक्षा होकर दीर्घायु प्राप्त होती है.
॥ श्री भैरव आरती ॥
सुनो जी भैरव लाड़िले,कर जोड़ कर विनती करूँ.
कृपा तुम्हारी चाहिए,मैं ध्यान तुम्हारा ही धरूँ.
मैं चरण छुता आपके,अर्जी मेरी सुन लीजिये॥
सुनो जी भैरव लाड़िले॥
मैं हूँ मति का मन्द,मेरी कुछ मदद तो कीजिये.
महिमा तुम्हारी बहुत,कुछ थोड़ी सी मैं वर्णन करूँ॥
सुनो जी भैरव लाड़िले॥
करते सवारी स्वान की,चारों दिशा में राज्य है.
जितने भूत और प्रेत,सबके आप ही सरताज हैं॥
सुनो जी भैरव लाड़िले॥
हथियार हैं जो आपके,उसका क्या वर्णन करूँ.
माता जी के सामने तुम,नृत्य भी करते सदा॥
सुनो जी भैरव लाड़िले॥
गा गा के गुण अनुवाद से,उनको रिझाते हो सदा.
एक सांकली है आपकी,तारीफ उसकी क्या करूँ॥
सुनो जी भैरव लाड़िले॥
बहुत सी महिमा तुम्हारी,मेंहदीपुर सरनाम है.
आते जगत के यात्री,बजरंग का स्थान है॥
सुनो जी भैरव लाड़िले॥
श्री प्रेतराज सरकार के,मैं शीश चरणों में धरूँ.
निशदिन तुम्हारे खेल से,माताजी खुश रहें॥
सुनो जी भैरव लाड़िले॥
सिर पर तुम्हारे हाथ रख कर,आशीर्वाद देती रहें.
कर जोड़ कर विनती करूँ,अरु शीश चरणों में धरूँ॥
सुनो जी भैरव लाड़िले॥
श्री त्रिपुरा सुंदरी धर्म-कर्म पंचांग : 25 जुलाई 2024
* सूर्योदय 05:59, सूर्यास्त 19:18
* चन्द्रोदय 22:22, चन्द्रास्त 09:51
* शक संवत 1946, विक्रम संवत 2081
* अमांत महीना आषाढ़, पूर्णिमांत महीना श्रावण
* वार गुरुवार, पक्ष कृष्ण, तिथि पंचमी - 01:58, (26 जुलाई 2024) तक, नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद - 16:16 तक, योग शोभन - 07:49 तक, क्षय योग अतिगण्ड - 04:35, (26 जुलाई 2024) तक, करण कौलव - 15:17 तक, द्वितीय करण तैतिल - 01:58, (26 जुलाई 2024) तक
* सूर्य राशि कर्क, चन्द्र राशि कुम्भ - 10:45 तक
* राहुकाल 14:19 से 15:58
* अभिजीत मुहूर्त 12:12 से 13:05
गुरुवार चौघड़िया- 25 जुलाई 2024

* दिन का चौघड़िया

शुभ - 05:59 से 07:39
रोग - 07:39 से 09:19
उद्वेग - 09:19 से 10:59
चर - 10:59 से 12:39
लाभ - 12:39 से 14:19
अमृत - 14:19 से 15:58
काल - 15:58 से 17:38
शुभ - 17:38 से 19:18 
* रात्रि का चौघड़िया
अमृत - 19:18 से 20:38
चर - 20:38 से 21:59
रोग - 21:59 से 23:19
काल - 23:19 से 00:39
लाभ - 00:39 से 01:59
उद्वेग - 01:59 से 03:19
शुभ - 03:19 से 04:39
अमृत - 04:39 से 06:00 
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
 आज का राशिफल -
मेष राशि:- आज यात्रा के योग हैं या जीवन में, पारिवारिक, करियर, किसी भी क्षेत्र में नई यात्रा शुरू हो सकती हैं. कार्ड की सलाह है जल्दबाजी ना करें, जल्दबाजी के निर्णय आपको महंगे साबित हो सकते हैं, इसलिए सावधानी बरतें. आप व्यवहार से उदार होंगे, दया भाव आपके अंदर ज्यादा होगी.

वृष राशि:- आज आप अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं. शिक्षा के बहुत अच्छे योग हैं. आप अपने व्यवहार में मिठास रखने के कारण सबके चहेते होंगे. अपने संस्कार को बरकरार रखिए, आपके लिए जीवन में सफल साबित हो सकती हैं.

मिथुन राशि:- आज आपको कोई नई सफलता मिल सकती है, आपको कई लोगों का रोल मॉडल बनने के लिए काम करना होगा. आप टीम लीडर की भूमिका अच्छे से निभा सकते हैं. आज आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. आपके किसी पुराने काम के लिए आपको आज सम्मानित किया जा सकता है.

कर्क राशि:- आप समय रहते काम को पूरा कर लें. आपके आसपास की परिस्थितियां विपरीत हो सकती है. किसी तरह का हल्ला मचेगा, जिससे आपको झुंझलाहट ओर क्रोध आएगा. मन को शांत रखें. लंबे समय से भूमि संबंधी कार्य रुका हुआ है, उसके प्रति आप लापरवाही कर रहे हैं. समय रहते कार्य करे.

सिंह राशि:- आज आपके लिए बड़े सपने लेकर आया है. सपनों को पूरा करने के लिए प्रयासों में तेजी लानी होगी. समय आपको अपने-पराए की पहचान करा देगा. साथी के व्यवहार में परिवर्तन आ सकता है. पुराने कामों के पूरा होने की उम्मीद बनेगी. लेकिन, किसी भी परिणाम में हकीकत से दूर न होना, आपके लिए फायदेमंद होगा.

कन्या राशि:- आज आप अपने कार्य मे कुशल रहेंगे. आपके तरीकों से आपको ज्यादा काम मिलेगा, जिससे आप सफलता की ओर अग्रसर होंगे. आप अपनी पहचान खुद बनाने की क्षमता रखते हैं. स्वभाव से आप चतुर, बहादुर हैं, जिससे आपकी पहचान भीड़ में अलग होगी. इसी दिशा में कार्य करे.

तुला राशि:- आज आपके अंदर समर्पण के भाव होंगे. आपके विचार उदार प्रकृति के होंगे. अपने सहयोगी से बच कर रहें, इनसे विवाद होने के कारण मानसिक अशांति बनी रहेगी. कार्य मे कुछ नए बदलाव हो सकते हैं. बदलाव आपके लिए शुभ संकेत साबित होंगे. अपने आप को उदासी से दूर रखें.

वृश्चिक राशि:- आज आपको अपने अंदर जागरुकता लानी होगी. यह समय है, फिर से वापसी करने का. अपनी आत्म शक्ति को पहचानना होगा. कोई भी कार्य करने के पहले सावधानी बरतनी होगी. निर्णय की स्थिति में विवेक से काम लेना होगा.

धनु राशि:- अनचाहा बदलाव होने से आपको सब खत्म सा लगेगा. आप हारा हुआ महसूस करेंगे. जरूरी कार्यों को आज के दिन के लिए टाल दें. आज के दिन किस्मत को ना आजमाएं.

मकर राशि:- आज आप अपने कामों व अपने द्वारा की गई मेहनत से असंतुष्ट हो सकते हैं. अपने सहयोगियों के प्रति ज्यादा दयालु ना रहें, इसका गलत फायदा उठा सकते हैं. यह समय है कामों को पुनः मूल्यांकन करके गलती को सुधारने का. संघर्ष जारी रखें, हमेशा के लिए समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है.

कुम्भ राशि:- आज आपका झुकाव भौतिक सुख-सुविधाओं की ओर ज्यादा रहेगा. खर्च बढ़ने की संभावना है. पुराने अच्छे कामों का परिणाम मिलने से आप प्रसन्न होंगे. आप अपने खुद के ख्याल रखने पर ज्यादा जोर देंगे. एकांत आपको ज्यादा पसंद आएगा. अकेला रहने में अच्छा महसूस करेंगे.

मीन राशि:- आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों व समृद्धि से भरा हुआ रहेगा. व्यापार में समृद्धि होने के योग हैं. पुराने रुके काम पूरे हो सकते हैं. रिश्तों में सुधार होगा व नई ताजगी का अनुभव होगा. जो आपको नई ऊर्जा प्रदान करेगा.नए कार्य शुरू कर सकते हैं. सफलता के पूरे योग हैं.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कुंडली के अनुसार साढ़ेसाती या ढैय्या के प्रभाव में बिना किसी कारण कलंक और बदनामी

जन्म कुंडली के अनुसार अष्टम भाव में गुरू का प्रभाव

कुंडली में षोडश वर्ग को समझे फिर देखें फलादेश की सटीकता व सफलता

जन्म कुंडली के सप्तम भाव में सूर्य शनि की युति हो तो दो शादी के योग

ज्योतिष में जन्मकुंडली के आठवें शनि से लोग क्यों डरते हैं?