MP: विधायक अजय विश्नोई हुए मुखर, कहा दल-बदल नेताओं का मंत्री बनना सौभाग्य, हमारा है दुर्भाग्य..!

MP: विधायक अजय विश्नोई हुए मुखर, कहा दल-बदल नेताओं का मंत्री बनना सौभाग्य, हमारा है दुर्भाग्य..!

प्रेषित समय :16:31:46 PM / Wed, Jul 24th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में मोहन यादव सरकार में हुए फेरबदल के बाद कैबिनेट मंत्री नागर सिंह द्वारा पद छोडऩे की अटकलें लगाई जाने लगी है. नागरसिंह का कहना है कि कांग्रेस से नेताओं को भाजपा में ज्यादा तव्वजों दी जा रही है. वहीं इस मामले में अब जबलपुर के पाटन क्षेत्र से विधायक अजय विश्नोई भी मुखर हो गए है. उन्होने कैबिनेट मंत्री नागरसिंह का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए नेताओं का ये सौभाग्य है कि उन्हें मंत्री पद मिल रहा है. ये हमारा दुर्भाग्य है कि हमारी ही पार्टी में हमारे वरिष्ठ नेताओं को कोई सुनने वाला नहीं है.

पूर्व मंत्री व विधायक अजय विश्रोई ने आगे कहा कि नागरसिंह ने जो भी कदम उठाया है. वह बहुत ही सोच समझकर उठाया होगा लेकिन भाजपा के पास हर संकट का समाधान पहले से ही होता है. नागर सिंह चौहान का विभाग उनसे क्यो लिया गया है इसका जवाब सीएम ही दे सकते है. इसमें किसी तीसरे व्यक्ति का टिप्पणी करना उचित नहीं होगा. उन्होने कहा कि नागरसिंह की नाराजगी को लेकर मेरा जवाब देना उचित नहीं है. ये पूरा मामला सीएम मोहन यादव व मंत्री के मध्य का है, उन्हे ही तय करने दीजिए. इसमें किसी प्रकार की बहस या चर्चा करना उचित नहीं है. मुझे जब भी अपनी कोई बात रखना होती है तो जनमानस व संगठन के सामने रख देता हूं. गौरतलब है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक अजय विश्रोई अपनी बात तो बड़ी बेवाकी से रख चुके है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: भारी बारिश से कटनी-बीना के बीच गिरवर स्टेशन के समीप लैंड स्लाइड, मिट्टी, गिट्टी बही, कई घंटे रेल संचालन रुका

IMD ने एमपी, गुजरात सहित अगले 48 घंटों में इन 5 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

एमपी : सरकारी छात्रावास में एक साथ 40 से अधिक लड़कियां हुईं बीमार, 10 की हालत गंभीर

एमपी में खुलेगी नई इंडस्ट्रीज, जबलपुर में बनेगा रेडीमेड टेक्सटाइल स्किल सेंटर, छिंदवाड़ा को भी मिले 15 नए प्रोजेक्ट

एमपी: 4 बच्चे लेकर कुएं में कूद गई महिला; चारों बच्चों की मौत, पति की मारपीट से थी तंग