पलपल संवाददाता, टीकमगढ़. एमपी के टीकमगढ़ में कांग्रेस विधायक यादवेन्द्रसिंह के ताल दरवाजा स्थित घर पर आज सुबह असम पुलिस ने दबिश दे दी. सुबह सात बजे पहुंची पुलिस ने 11 बजे तक बंगले में बैठे पूछताछ की, इस दौरान विधायक यादवेन्द्रसिंह बुंदेला भी उपस्थित रहे. विधायक के घर असम पुलिस की दबिश की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई थी. देखते ही देखते बडी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता बंगले के सामने एकत्र हो गए थे.
खबर है कि कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला के बेटे शाश्वत सिंह पर 63 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है. उनके खिलाफ आटोनामस काउंसिल घोटाले का एक मामला असम में चल रहा है. जिसमें शाश्वत सिंह सहित पांच को आरोपी बनाया गया है. इस मामले में विधानसभा चुनाव से पहले असम पुलिस ने यादवेंद्र सिंह बुंदेला के घर छापेमार कार्रवाई की थी. शाश्वत सिंह बुंदेला के खिलाफ दिल्ली की सबरवाल ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने शिकायत दर्ज कराई थी. यह मामला साल 2022 का है. इसी मामले को लेकर आज असम पुलिस ने एक बार फिर कांग्रेस विधायक के घर दबिश दी है. हालांकि अब तक पता नहीं चला है कि असम पुलिस की टीम ने घर से क्या जब्त किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-IMD ने एमपी, गुजरात सहित अगले 48 घंटों में इन 5 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
एमपी : सरकारी छात्रावास में एक साथ 40 से अधिक लड़कियां हुईं बीमार, 10 की हालत गंभीर