BMW Motorrad ने बुधवार को भारतीय बाजार में अपना फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 लॉन्च किया. BMW CE 04 को भारत में पूरी तरह से बिल्ट-इन यूनिट के तौर पर बेचा जाएगा, जिसकी कीमत 14.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इसकी डिलीवरी सितंबर में शुरू होगी. आपको बता दें कि Mahindra Thar की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 11.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. बहरहाल आइए जानते हैं इस स्कूटर के बारे में बाकी डिटेल.
भारत के सबसे महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE 04 में 8.5 kWh का बैटरी पैक है जो एक बार चार्ज करने पर 130 किलोमीटर तक की रेंज देता है. BMW CE 04 एक कॉम्पलीमेंट्री 2.3 kW होम चार्जर के साथ आएगा जो 0 – 80% चार्ज होने में 3 घंटे 30 मिनट का समय लेता है. यहां एक ऑप्शनल BMW वॉलबॉक्स चार्जर भी उपलब्ध है. CE 04 भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पावर देने वाला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर भी बन गया है. लिक्विड-कूल्ड, परमानेंट-मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर 42 हॉर्सपावर और 62 Nm का पीक टॉर्क डेवलप करता है. ई-स्कूटर की मैक्जिमम स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है और ये 2.6 सेकंड में 50 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेता है.
CE 04 के मैकेनिकल्स को बाइंड करने वाला वन-पीस ट्यूबलर स्टील मेन फ्रेम है. इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है. यहां सामने की तरफ डबल डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ सिंगल डिस्क मौजूद है. BMW CE 04 में ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ASC) और तीन राइडिंग मोड: इको, रेन और रोड भी हैं. ऑप्शनल ‘कम्फर्ट पैकेज’ के साथ राइडर, हीटेड ग्रिप्स और बैकरेस्ट कम्फर्ट सीट भी ऐड कर सकते हैं. ऑप्शनल ‘डायनेमिक पैकेज’ राइडिंग मोड प्रो, हेडलाइट प्रो, एबीएस प्रो, अडेप्टिव हेडलाइट्स और डेटाइम राइडिंग लाइट भी ऑफर करता है. इसका डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है, जिसमें फंक्शनैलिटी और एस्थेटिक्स का कॉम्बिनेशन है. CE 04 में स्टैंडर्ड तौर पर LED लाइटिंग, 15-इंच अलॉय व्हील और फ्लोटिंग सिंगल-पीस सीट दी गई है. यहां 10.25-इंच TFT कलर स्प्लिट स्क्रीन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ दिया गया है
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-BLF पुस्तक पुरस्कार के लिए नामांकन आवेदन, विजेता को मिलेगा 51,000 का इनाम
सावन में पैदल जाना चाहते हैं केदारनाथ धाम, ये टिप्स नोट कर लें, नहीं होगी परेशानी
सुप्रीम कोर्ट में कांवड़ रूट पर 'नेमप्लेट' के समर्थन में याचिका, सांप्रदायिक रंग देने का आरोप
मनाली में बादल फटने से आई बाढ़, हाईवे पर बड़े बड़े पत्थर बहकर आए, मची अफरा तफरी